Facial Cream For Glowing Skin : हर व्यक्ति क्लियर और ग्लोइंग स्किन पाना चाहता है। इसके लिए लोग तरह-तरह के महंगे स्किन केयर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। कई लोग पार्लर जाकर फेशियल भी करवाते हैं। लेकिन मार्केट में मिलने वाले ज्यादातर प्रोडक्ट्स में हानिकारक केमिकल्स होते हैं, जो लंबे समय में आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
खासतौर पर, जिन लोगों की सेंसिटिव स्किन होती है, उन्हें कई प्रोडक्ट्स से स्किन एलर्जी होने का खतरा भी रहता है। ऐसे में, आप त्वचा को ग्लोइंग बनाने के लिए प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप महंगे फेशियल जेल खरीदने में ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो घर पर ही होममेड फेशियल जेल बना सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें नैचुरल चीजों का इस्तेमाल होता है, जिससे आपकी त्वचा को कोई नुकसान पहुंचने का डर नहीं रहता है। तो चलिए जानते हैं कैसे घर पर बनाएं फेशियल क्रीम (facial cream for glowing skin)।
- Also Read : Alankrita Sahai Vacation : अलंकृता सहाय ने थाईलैंड में मनाया वेकेशन, इंटरनेट पर वायरल हुईं शानदार तस्वीरें
कच्चे दूध का फेशियल क्लींजर
अगर आप डेड स्किन सेल्स, ऑयली स्किन, गंदगी और दूसरी प्रॉब्लम से जूझ रही हैं तो नेचुरल क्लींजर का इस्तेमाल सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। आप कच्चे दूध का फेशियल क्लींजर बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं।
इस तरह करें इस्तेमाल
दो चम्मच कच्चे दूध में एक चुटकी हल्दी मिलाकर इसे चेहरे और गर्दन पर मसाज करें।
इसके बाद चेहरे को पानी से अच्छी तरह धो लें।
घर पर प्राकृतिक रूप से फेस क्रीम कैसे बनाएं? (Facial Cream For Glowing)
2 चम्मच ऐलोवेरा जेल
2 से 3 चम्मच बादाम का तेल
1 चम्मच विटामिन ई ऑयल
1 चम्मच ग्लिसरीन
2 चम्मच रोज एसेंशियल ऑयल
- Also Read : 12th Fail : विधु विनोद चोपड़ा ने ’12वीं फेल’ के लिए खर्च किए जिंदगी के कई साल, दर्शाती है युवाओं का संघर्ष
घर पर फेशियल क्रीम कैसे बनाएं? How to make facial cream at home
अगर आप उन लोगों में है जो मार्केट के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल नहीं करना चाहते और नेचुरल तरीके से चेहरे पर ग्लो चाहते हैं तो यह फेशियल क्रीम आपके चेहरे के लिए लाजवाब काम करेगा।
इस क्रीम को बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में 2 चम्मच ऐलोवेरा जेल लें, अब उसमें 2 चम्मच बादाम का तेल और 2 चम्मच रोज एसेंशियल ऑयल डालकर मिश्रण को अच्छी तरह से मिला लें।
- मिलाने के बाद उस पेस्ट में 2 चम्मच विटामिन ई तेल डालकर मिक्स करें।
- इस मिश्रण को आपको 10 से 15 मिनट तक अच्छी तरह से मिलाते रहना है।
- बस आपकी होममेड फेशियल क्रीम इस्तेमाल करने के लिए तैयार है।
- आप चाहें तो एक बार में ही ज्यादा क्रीम बना सकते हैं और किसी कंटेनर में स्टोर करके रख सकते हैं।
- बात की जाए कि इस जेल को इस्तेमाल कब और कैसे करना है, तो सबसे अच्छे रिजल्ट के लिए रात को सोने से पहले जेल को लगाकर सो जाएं या नहाने के बाद भी आप इसे चेहरे पर लगाकर मसाज कर सकते हैं।
- इसके रेगुलर इस्तेमाल से चेहरे के दाग धब्बे दूर हो जाएंगे और त्वचा निखर उठेगी।
- Also Read : Big Dussehra Sale 2023 : सेल में नया फोन लेने से पहले चेक करें लिस्ट, iPhone से लेकर infinix तक इतना मिल रहा डिस्काउंट
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇