
EPFO Pension Update : नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने नियोक्ता को उच्च वेतन पर पेंशन के संबंध में वेतन विवरण आदि अपलोड करने के लिए पांच महीने का समय बढ़ा दिया। अभी भी सत्यापन के लिए 3.6 लाख से अधिक आवेदन नियोक्ताओं के पास प्रोसेसिंग के लिए लंबित हैं। इसी के चलते यह निर्णय लिया गया है।
ईपीएफओ द्वारा उच्च वेतन पर पेंशन के लिए विकल्प/संयुक्त विकल्प के सत्यापन के लिए आवेदन जमा करने के लिए एक ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। यह सुविधा सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में पात्र पेंशनभोगियों व सदस्यों के लिए थी। (EPFO Pension Update)
- यह भी पढ़ें : Hookah Lounge Ban In MP : मध्यप्रदेश में न्यू ईयर पार्टी में चला हुक्का बार तो मिलेगी ये सजा
यह सुविधा सबसे पहले 26 फरवरी 2023 को शुरू की गई थी। इसे केवल 03 मई 2023 तक उपलब्ध रहना था। हालाँकि, कर्मचारियों के प्रतिनिधित्व पर विचार करते हुए, पात्र पेंशनभोगियों व सदस्यों को आवेदन दाखिल करने के लिए पूरे चार महीने का समय प्रदान करने के लिए समय सीमा 26 जून 2023 तक बढ़ा दी गई थी। (EPFO Pension Update)
पंद्रह दिनों का अतिरिक्त समय दिया (EPFO Pension Update)
पात्र पेंशनभोगियों व सदस्यों को होने वाली किसी भी कठिनाई को दूर करने के लिए 15 दिनों का अंतिम अवसर दिया गया। इस तरह कर्मचारियों द्वारा विकल्प/संयुक्त विकल्प के सत्यापन के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 11 जुलाई 2023 तक बढ़ा दी गई थी। (EPFO Pension Update)
- यह भी पढ़ें : Amir Banne Ke Tarike : क्या आप भी नए साल में बनना चाहते है धनवान? तो जानिए धन बढ़ाने के ये Golden Rules
इस तारीख तक आए इतने आवेदन (EPFO Pension Update)
इस तारीख तक पेंशनभोगियों व सदस्यों से विकल्प/संयुक्त विकल्प के सत्यापन के लिए 17.49 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। नियोक्ता और नियोक्ता एसोसिएशन्स से प्राप्त प्रतिनिधित्व के मद्देनजर, जिसमें आवेदक पेंशनभोगियों व सदस्यों के वेतन विवरण अपलोड करने के लिए समय अवधि बढ़ाने का अनुरोध किया गया था। (EPFO Pension Update)
- यह भी पढ़ें : Desi Jugaad Video: शख्स ने साइकिल के जुगाड़ से बनाया म्यूजिक सिस्टम, जिसे देख तारीफ करते नहीं थक रहे लोग
अवधि बढ़ाने की फिर हुई मांग (EPFO Pension Update)
नियोक्ता को वेतन विवरण इत्यादि 30 सितंबर 2023 तक ऑनलाइन जमा करने के लिए तीन महीने की अतिरिक्त अवधि भी दी गई थी। इस समय को आगे 31 दिसंबर 2023 तक बढ़ा दिया गया। इसके बाद भी वेतन विवरण अपलोड करने के लिए समय अवधि को और बढ़ाने का अनुरोध किया गया था। (EPFO Pension Update)
अभी भी 3.6 लाख आवेदन पेंडिंग (EPFO Pension Update)
विकल्प/संयुक्त विकल्प के सत्यापन के लिए 3.6 लाख से अधिक आवेदन अभी भी नियोक्ता के पास प्रोसेसिंग के लिए लंबित हैं। इसके चलते यह अवधि फिर बढ़ाना जरुरी हो गया था। (EPFO Pension Update)
- यह भी पढ़ें : Betul Latest News : कलेक्टर ने एसडीएम और तहसीलदारों से कहा- इलेक्शन मोड से बाहर निकलें, 15 दिन में चाहिए रिजल्ट
अब मई तक जमा कर सकेंगे विवरण (EPFO Pension Update)
इसलिए यह सुनिश्चित करने के लिए कि नियोक्ता विकल्प/संयुक्त विकल्पों के सत्यापन के लिए इन शेष आवेदनों पर कार्रवाई करते हैं, अध्यक्ष, सीबीटी ईपीएफ ने नियोक्ता को वेतन विवरण ऑनलाइन आदि अपलोड करने के लिए 31 मई, 2024 तक समय का एक और विस्तार देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। (EPFO Pension Update)
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com