EPFO interest rate : कर्मचारियों को तगड़ा झटका, पीएफ की ब्याज दर में भारी कटौती, महज 8.1 प्रतिशत मिलेगा, चार दशक में सबसे कम

EPFO interest rate : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के लगभग पांच करोड़ ग्राहकों के लिए 2021-22 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) जमा पर 8.1 प्रतिशत की ब्याज दर को मंजूरी दी है। यह ब्‍याज दर 1977-78 के बाद से सबसे कम स्‍तर पर है। इससे पहले मार्च में ईपीएफओ ने पीएफ जमा पर ब्याज को 2020-21 में 8.5 प्रतिशत से घटाकर 2021-22 के लिए 8.1 प्रतिशत करने का फैसला किया था।

शुक्रवार को जारी ईपीएफओ कार्यालय के आदेश के अनुसार, श्रम और रोजगार मंत्रालय ने ईपीएफ योजना के सभी सदस्य को 2021-22 के लिए 8.1 प्रतिशत ब्याज दर क्रेडिट करने के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के बारे में जानकारी दे दी है। इसका मतलब यह है कि अब ईपीएफओं सदस्‍यों को 8.5 फीसद ब्‍याज दर नहीं, बल्कि 8.1 फीसद जमा पर ब्‍याज दिया जाएगा।

गौरतलब है कि मार्च में फैसला लेने के बाद श्रम मंत्रालय ने सहमति के लिए वित्त मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा था। ब्याज दर पर सरकार की सहमति के बाद ईपीएफओ अब ईपीएफ खातों में वित्त वर्ष के लिए निर्धारित ब्याज दर जमा करना शुरू करेगा। इसका मतलब है कि जल्‍द ही आपके खाते में पीएफ की रकम आने वाली है। सरकार पीएफ खाते में ब्याज 8.1 प्रतिशत ईपीएफ दर के हिसाब से जारी करेगा। बता दें कि यह ब्‍याज दर 1977-78 के बाद से सबसे कम है, उस समय यह ब्‍याज दर 8 प्रतिशत था।

2019 से नहीं हुआ था संशोधन
2020-21 के लिए ईपीएफ जमा पर 8.5 प्रतिशत ब्याज दर केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) द्वारा मार्च 2021 में तय की गई थी और अक्टूबर 2021 में वित्त मंत्रालय द्वारा इसे मंजूरी भी दिया गया था। यह ब्‍याज दर मार्च 2020 में EPFO ​​ने भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर को 2019-20 के लिए सात साल के निचले स्तर 8.5 प्रतिशत किया गया था। इससे पहले 2018-19 में 8.65 प्रतिशत ब्‍याज निर्धारित था।

2015-16 के दौरान सबसे अधिक ब्‍याज
EPFO ने 8.65 फीसद ब्‍याज दर 2016-17 में कर दिया था। जबकि 8.55 फीसद 2017-18 के दौरान था। वहीं सरकार ने 2015-16 के दौरान सबसे हाई ब्‍याज दर 8.8 फीसद दिया था। 2013-14 व 2014-15 के दौरान 8.75 फीसद ब्‍याज दिया था। 2012-13 में ब्‍याज दर 8.5 फीसद था, जबकि 2011-12 में 8.25 फीसद ब्‍याज दिया गया था।

News & Image Source :  https://www.jansatta.com/business/personal-finance/epfo-news-government-approved-the-lowest-interest-rate-of-8-1-percent-of-pf-in-four-decades/2205977/

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment