English Teacher Video : अंग्रेजों को भी पीछे छोड़ दिया इस शख्‍स ने, खतरनाक अंग्रेजी सुनकर दंग रह जाएंगे आप

By
On:

English Teacher Video : ऐसे कई लोग हैं जो सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अंग्रेजी पढ़ाते हैं। नई तकनीक और नए तरीके सिखाने से कुछ लोग जल्दी प्रसिद्द हो जाते हैं। इन्हीं में से एक हैं ओडिशा के 21 साल के धीरज टाकरी, इनका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और अपने अनोखे तरीके के कारण ये खूब वाहवाही बटोर रहे हैं।

21 साल का इंग-फ्लुएंसर

उड़ीसा के रहने वाले 21 साल के धीरज टकरी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाए हुए रहते है। इसकी वजह है धीरज टकरी का इंग्लिश सिखाने का अंदाज। दरअसल धीरज लोगों को भारत में रहकर विदेशियों जैसी इंग्लिश बोलना सिखाते हैं। उनके इस काम को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

इंस्टाग्राम पर धीरज के एक मिलियन फॉलोअर्स होने वाले हैं। धीरज ने अपने इंस्टाग्राम के बायो में लिखा है Speak English like nativesum without moving abroad यानी बिना विदेश गए, मूल निवासियों की तरह अंग्रेजी बोलें। धीरज टकरी खुदको इंग-फ्लुएंसर कहते हैं। सोशल मीडिया पर उनके वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं।

देखें वीडियो (English Teacher Video)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dhiraj Takri (@dhirajtakri)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dhiraj Takri (@dhirajtakri)

बिल्कुल फिल्मों की तरह उच्चारण

इस वायरल वीडियो में कुछ शब्दों के शॉर्ट में प्रोनन्सिएशन के बारे में बताया है जो इस प्रकार है- what will को whadul (वाडल), that will को thadul (दडल), he will को heel (हील), she will को sheel (शील), you will को yul (ईल)। इनकी कमाल की इंग्लिश की प्रोनन्सिएशन सुनकर आपको भी भरोसा नहीं होगा कि यह लड़का 12वीं फेल है। अपने प्रोनन्सिएशन के साथ उन्होंने के साथ हॉलीवुड फिल्मों के क्लिप भी जोड़े हैं।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment