EMI Payment Rules: नहीं भर पाए लोन की EMI तो होगी यह कार्रवाई, जान लें नया नियम

By
On:

EMI Payment Rules: नहीं भर पाए लोन की EMI तो होगी यह कार्रवाई, जान लें नया नियमEMI Payment Rules: अक्सर लोगों के मन में यह सवाल आता है कि लोन की ईएमआई या किस्त नहीं भरी तो क्या होगा। कई बार लोन तो ले लेते हैं, लेकिन किन्ही कारणों के कारण किस्त या ईएमआई चुका नहीं पाते। ऐसे में आपके ऊपर क्या कार्रवाई की जा सकती है। आपके सिविल स्कोर पर इसका क्या असर पड़ेगा और क्या आप दोबारा से लोन ले पाएंगे। इसके बारे में आपको विस्तृत जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं।

लोन लेते समय ही हो जाता है कानूनी अनुबंध

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यदि आप किसी भी कंपनी से लोन लेते हैं तो आपका खुद-ब-खुद कानूनी अनुबंध करा लिया जाता है, भले ही आपका इरादा उस लोन को चुकाने का ना हो। ऐसे में आप पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। यदि आप कई बार भी किस्त या ईएमआई नहीं भरते हैं तो आप पर्सनल लोन डिफॉल्टर (Personal Loan Defaulter) हो जाते हैं।

कौन है लोन डिफॉल्टर? (EMI Payment Rules)

यदि आप सिर्फ एक ईएमआई या किश्त चुकाना भूल जाते हैं तो आपको डिफॉल्टर नहीं बनाया जा सकता। यदि आप कई बार ऐसा करते हैं, तब आप डिफॉल्टर बनाए जाते हैं। हालांकि आपको भुगतान करने के लिए कुछ समय भी दिया जाता है और इसके लिए आपसे विलंब शुल्क के रूप में एक निश्चित राशि भी ली जाती है। इससे आपको अपना क्रेडिट स्टेटस सुधारने का भी मौका मिल जाता है।

यदि नहीं भरी ईएमआई तो क्या होगा ?

एक्सपर्ट के मुताबिक यदि यह माई नहीं भरी गई है तो आप पर इसका क्या असर पड़ेगा। आइए जानते हैं कुछ बातें जिन्हें आपको ध्यान में रखना है-

क्रेडिट स्कोर होगा प्रभावित

सभी बैंकों और एनबीएफसी से उम्मीद रहती है कि वह भुगतान न होने पर उसकी रिपोर्ट सिबिल (CIBIL) और इक्विफैक्स जैसे क्रेडिट ब्यूरो को दें। रिपोर्ट होने के बाद, यह आपके सिबिल स्कोर को गंभीर रूप से कम कर देगा और इससे आपके लिए भविष्य में किसी भी प्रकार का क्रेडिट/लोन प्राप्त करना कठिन हो जाएगा।

आपके सह-हस्ताक्षरकर्ता पर असर पड़ेगा (EMI Payment Rules)

यदि आप पर्सनल लोन में सह-हस्ताक्षरकर्ता या गारंटर हैं, तो समय पर भुगतान न होने पर आपके क्रेडिट स्कोर पर भी उसका प्रभाव पड़ेगा। इसके अलावा, उन्हें लोन राशि की वसूली के प्रयास करने की कड़ी में लोन देने वाले और रिकवरी एजेंट्स के कॉल लगातार आते रहेंगे।

आपकी आर्थिक चिंताएं बढ़ेंगी

लेट फीस, पेनल्टी, कानूनी लागत, जैसे खर्च अनसेटल्ड लोन बैलेंस में जुड़ जाते हैं, जिससे आपने जो लोन लिया था, उसके मुकाबले भुगतान की जाने वाली राशि बहुत अधिक हो जाती है।

हो सकती हैं कानूनी कार्रवाई

यदि संस्था आपसे प्राप्त होने वाले भुगतान को वसूल करने में नाकाम रहती है तो वह धन को वसूल करने के लिए कानूनी रूप से आगे बढ़ने का निर्णय ले सकती है।

यदि आप समय पर लोन नहीं चुका पाए हैं तो यह तरीके आपकी मदद कर सकते हैं…

लोन देने वाले से बात करें

ऐसा कुछ भी नहीं है जिसे साधारण बातचीत से हल नहीं किया जा सकता है। अपने लोन देने वाली संस्था से संपर्क करें और डिफ़ॉल्ट का कारण बताएं। वे कोई ऐसा समाधान भी निकाल सकते हैं जिससे आप दोनों को लाभ हो। आप रीपेमेंट करने के लिए लोन देने वाले से अधिक समय देने का अनुरोध कर सकते हैं। अगर कुछ भी काम नहीं करता है, तो आप बैंक से सेटलमेंट का अनुरोध कर सकते हैं।

For Feedback - feedback@example.com

Related News