Elon Musk: X Everything एलोन मस्क के द्वारा ट्विटर खरीदने के बाद से लेकर अब तक कई तरह के बदलाव किए गए हैं। एलन मस्क का सपना है कि एक पर वह सभी सुविधा एक ही ऐप पर उपलब्ध कराए और इसके लिए कड़ी में मशक्कत कर रहे हैं। बता दें कि एलोन मस्क के अनुसार X Everything पर बैंक, जॉब सर्च, टीवी की लाइव स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन शॉपिंग सहित हर वह सुविधा जो डिजिटल मार्केट से जुड़ी हुई है, उपलब्ध कराएंगे।
एक्स को एवरीथिंग ऐप बनाने की कवायद के बीच एलन मस्क ने इस ऐप के बारे में अहम जानकारी दी है। एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए मस्क ने कहा कि काम जल्द पूरा होने वाला है। यह ऐप बहुत जल्द हकीकत बनने की कगार पर है।
- यह भी पढ़ें: Holi Market : होली पर ड्रैगन को 10 हजार करोड़ का फटका, 50 हजार करोड़ के बिके देशी आइटम, चीनी माल से की सभी ने तौबा
ऑडियो-वीडियो कॉल भी की शुरू (Elon Musk)
एलन मस्क ने हाल ही में एक्स पर ऑडियो और वीडियो कॉल की सुविधा शुरू की है। सोशल मीडिया पर इस फीचर की खासी चर्चा रही। मस्क ने जनवरी में कहा था कि एक्स पर सभी के लिए ऑडियो और वीडियो कॉल की सुविधा शुरू होगी।
- यह भी पढ़ें: JNU Movie : जेएनयू में प्रोफेसर का किरदार निभा रही हैं रश्मि देसाई, अपने रोल को लेकर एक्ट्रेस ने कही यह बात
नए फीचर ऐड करना चाहते हैं मस्क (Elon Musk)
इससे पहले मस्क ने एक्स पर कई अपडेट जारी किए हैं। अमेरिकी बिजनेसमैन ने वीडियो स्ट्रीमिंग को बेहतर किया। इसमें वर्टिकल स्क्रॉलिंग, लंबे वीडियो अपलोड करना और एल्गोरिदम में सुधार शामिल है। मस्क एक नया जॉब सर्च फीचर X Hiring शुरू करना चाहते हैं।
- यह भी पढ़ें: Penumbral Lunar Eclipse : उप छाया चंद्र ग्रहण की खगोलीय घटना कल, भारत में रहेगी यह स्थिति
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇