Hathi Ka Video : कौन कहता है कि जानवर या वन्य प्राणी समझदार नहीं होते। इनमें भी हाथी की समझदारी की तो मिसाल दी जाती है। इनकी समझदारी भरी गतिविधियों के कई वीडियो भी आए दिन नजर आते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है।
यूं तो हाथी एक वन्य प्राणी होता है। लिहाजा इनका भोजन भी जंगल में ही उपलब्ध होता है। हालांकि कई बार जंगल में भी भोजन या पानी नहीं मिलने पर वन्य प्राणियों को रिहायशी क्षेत्रों की ओर पलायन करना पड़ता है। यह बात अलग है कि दूसरे वन्य प्राणी इतनी समझदारी शायद ही दिखा पाए जितनी इस हाथी ने दिखाई।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो खासा वायरल हो रहा है। यह वीडियो कहां का है यह तो स्पष्ट नहीं हुआ, लेकिन यह वीडियो लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। यह वीडियो एक कैप्शन के साथ वायरल हो रहा है जिसमें लिखा है, ‘हाथी जानता है कि अगर जंगल में भोजन नहीं है, तो उसे भोजन लेने के लिए भारतीय खाद्य निगम के गोदाम में आना होगा।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक हाथी आ रहा है। हाथी को देखकर कोई उसे भगाने की कोशिश कर रहे हैं तो कोई उसका वीडियो बनाने में मशगूल हैं। बहरहाल हाथी पर किसी की कोई कोशिश का असर नहीं होता। वह अपनी मस्त चाल से चलकर सीधे गोदाम के गेट पर पहुंचता है।
यहां देखें वीडियो… (Hathi Ka Video)
यह भी पढ़ें : Truck Driver Ka Jugaad: चलते ट्रक में नींद पूरी करता दिखा शख्स, लोग बोले- बंदे ने तो कमाल कर दिया….
गोदाम का भारी भरकम और मजबूत गेट वह एक ही झटके में तोड़ देता है और उसके भीतर रखी बोरियों में से चावल की एक बोरी निकाल लेता है। इस बोरी को वह मैदान में लाता है और उसे अपने पांव से फाड़ देता है।
बोरी फाड़ने के बाद एक बार वह चावल खाता है। टेस्ट ठीक लगने पर बोरी लेकर चलता बनता है। हाथी की यह प्यारी हरकत सभी को खूब भा रही है और हाथी की इस समझदारी की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं।
- यह भी पढ़ें : Nothing Phone 2a : 60 मिनट में बिक गए इस कंपनी के 60 हजार फोन, मुंबई में भी किया कस्टमर सर्विस सेंटर का शुभारंभ
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇