
Electricity Saving Tips: गर्मी का मौसम वैसे ही तकलीफदेह होता है। यूं तो हर किसी का अपना पसंदीदा मौसम होता है। किसी को ठंड का मौसम खूब भाता है तो किसी को बारिश की फुहारें लुभाती हैं, यही कारण है कि सभी को अपने पसंदीदा मौसम का बेसब्री से इंतजार होता है। इन सबके विपरीत शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसे कि चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी का इंतजार हो।
इन सबके बावजूद मौसम का चक्र अपनी गति से चलता रहता है। यही कारण है कि गर्मी का मौसम भी अपने तय समय पर हर साल आता ही है और सभी को झुलसा कर चला जाता है। वैसे तो गर्मी से राहत के उपकरण भी अब प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं, लेकिन यह तगड़ा बिजली बिल बुलाकर जेब खासी हल्की कर देते हैं। यही वजह है कि गर्मी का मौसम आते ही जैसे-जैसे पारा चढ़ता है, वैसे-वैसे लोगों की बिजली के बिल की टेंशन भी बढ़ती जाती है। हालांकि कई बार कुछ बातों पर ध्यान नहीं दिए जाने के कारण भी बिल अनाप शनाप आ जाता है।
- Also Read : आते ही हिट हुआ Sidhu Moose Wala का नया गाना Mera Naa, मिले रिकॉर्डतोड़ व्यूज,देखें वीडियो
यदि आप भी चाहते हैं कि भीषण गर्मी में भी आप कूल-कूल बने रहे और आपका बिजली का बिल भी लिमिट में रहे तो यह भी कोई असंभव काम नहीं है। आपको बस कुछ कदम भर उठाने हैं। इस संबंध में मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कुछ कारगर तरीके सुझाये गए हैं। इन्हें अमल में लाकर आप अपने बिजली बिल को पूरी तरह से नियंत्रण में रख सकते हैं। तो आइए देखते हैं कि बिजली कंपनी ने क्या सुझाव दिए हैं और आपको क्या करना है…
ए.सी. इस्तेमाल करने वालों के लिए (Electricity Saving Tips)
- ए.सी. के टेम्प्रेचर को 24 से 26 डिग्री के बीच सेट करें। इससे नीचे टेम्प्रेचर करने पर ए.सी. के कंप्रेशर को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। ए.सी. ज्यादा देर तक चलता है, इसलिए बिजली भी ज्यादा खर्च होती है और आपका बिल ज्यादा आता है। ए.सी. के साथ-साथ कमरे में पंखा भी चलाएं।
- ए.सी. के एयर फिल्टर को हर 10-15 दिनों में अच्छी तरह धोकर साफ करें फिल्टर में धूल जमने में आपको पूरी ठंडक नहीं मिलती और आपको ए.सी. ज्यादा देर तक चलाना पड़ता है।
- ए.सी. वाले कमरों के खिड़की-दरवाजे ए.सी.चलने के दौरान मजबूती से बंद रखें। यदि दरवाजे-खिड़कियों में झिरियां हों तो उन्हें थर्मोकोल आदि का इस्तेमाल कर सील कर दें।
Also Read : Patang Short Film: क्रांति कार्यकर्ता और मराठी लेखक मिलिंद बोकिल की लघु कहानी पर बनी ‘पतंग’ लघु फिल्म
कूलर इस्तेमाल करने वालों के लिए
- कूलर से पूरी ठंडक पाने के लिए जरूरी है कि कूलर जितनी हवा फेंक रहा है उतनी हवा कमरे से बाहर निकलने का भी पूरा इंतजाम हो।
- कूलर के पैड यदि खराब हो गये हैं तो उन्हें बदलवा लें। कूलर के पंखे और पंप की आइलिंग ग्रीसिंग करा लें। कूलर के पंखे के कंडेंसर की जांच जरूर करायें।
- कूलर के रेगुलेटर की भी जांच करायें। इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर से बिजली कम खर्च होती है।
पंखे इस्तेमाल करने वालों के लिए
- घर के सब पंखों की सर्विसिंग करा लें। खराब कंडेंसर,बाल बेयरिंग इत्यादि को तुरंत बदलवा लें।
- पंखे में इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर का इस्तेमाल करें।
रेफ्रिजरेटर इस्तेमाल करने वालों के लिए
- रेफ्रिजरेटर में कोई खराबी न भी दिखायी दे रही हो तो गर्मी का मौसम ठीक से शुरू होने के पहले रेफ्रिजरेटर की जांच करा लें। रेफ्रिजरेटर का दरवाजा बार-बार ना खोलें।
- रेफ्रिजरेटर का दरवाजा ज्यादा देर तक न खुला रखें। दरवाजा बार-बार खुलने या ज्यादा देर खुला रहने से कंपे्रेशर को फ्रिज का टेम्प्रेचर बनाये रखने में ज्यादा मेहनत लगती है। कंप्रेशर ज्यादा चलने से आपका बिजली बिल बढ़ता है।
- एकदम गर्मागर्म खाना या दूध फ्रिज में न रखें। ऐसा करने से भी कंपे्रशर को ज्यादा देर चालू रहना पड़ता है और आपका बिजली बिल बढ़ता है।
सबके लिए कुछ जरूरी टिप्स (Electricity Saving Tips)
- अपने घर में बिजली की वही वायर और फिटिंग्स इस्तेमाल करें जिन पर आई.एस.आई. का मार्क है।
- वायरिंग पुरानी/खराब होने से भी बिजली ज्यादा खर्च होती है और घर में आग लगने का खतरा हो सकता है।
- बिजली की मरम्मत का काम लाइसेंसधारी ठेकेदार/इलेक्ट्रिशियन से ही करायें। सर्टिफिकेट/लाइसेंस देखने की मांग करें। घर में हर जगह ऊर्जा दक्ष एलईडी लाईट का ही इस्तेमाल करें।