Betul Election News : किसानों के पुराने बिजली बिल होंगे माफ, मुफ्त मिलेगी बिजली, ग्रामीण क्षेत्रों में बोले कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा

betul election news, nilay daga betul, crime in bjp government, betul chunav prachar, nilay daga jansampark, betul ka chunav, vidhansabha chunav, betul samachar, betul update, betul ki khabar, congress ka vachan patra

Betul Election News : किसानों के पुराने बिजली बिल होंगे माफ, मुफ्त मिलेगी बिजली, ग्रामीण क्षेत्रों में बोले कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा
Betul Election News : किसानों के पुराने बिजली बिल होंगे माफ, मुफ्त मिलेगी बिजली, ग्रामीण क्षेत्रों में बोले कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा

Betul Election News : बैतूल। कांग्रेस चुनाव कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार बैतूल विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा ने शनिवार 19 ग्रामों में धुआंधार जनसम्पर्क किया। श्री डागा का प्रत्येक ग्रामों में ग्राम वासियों ने पूरी गर्मजोशी से स्वागत किया। जिस भी गांव में श्री डागा ग्रामीणों का आशीर्वाद लेने पहुंचे वहां खास बात ये देखी गयी कि महिलाएं जहां अपने भाई का तिलक करने पहले से ही तैयार खड़ी थी तो वहीं बुजुर्ग दोनो हाथों से अपना आशीर्वाद अपने बेटे पर लुटाने आतुर नजर आ रहे थे।

युवा वर्ग भी अपने हाथों में फूलों की माला लिए खड़ा हुआ था ताकि उनके भविष्य की चिंता करने वाला उनका भाई उनके द्वार पर आए तो वे पुष्प माला पहनाकर उसका स्वागत सत्कार कर सकें। इधर निलय विनोद डागा भी ग्राम वासियों से पूरी आत्मीयता के साथ मिलकर आशीर्वाद मांग रहे थे। जन सम्पर्क के दौरान कई ग्रामों में श्री डागा ने नुक्कड़ सभा लेकर ग्राम वासियों को विश्वास दिलाया कि, कांग्रेस की सरकार बनते ही ग्रामों और किसानों का विकास कांग्रेस की पहली प्राथमिकता होगी। पूर्व में भी कांग्रेस ने सबसे पहले किसानों की ही चिंता करते हुए कर्ज माफी का अपना वचन निभाया था।

Betul Election News : किसानों के पुराने बिजली बिल होंगे माफ, मुफ्त मिलेगी बिजली, ग्रामीण क्षेत्रों में बोले कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा
Betul Election News : किसानों के पुराने बिजली बिल होंगे माफ, मुफ्त मिलेगी बिजली, ग्रामीण क्षेत्रों में बोले कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा

पुराने बिल होंगे माफ, 12 घंटे मिलेगी बिजली

नुक्कड़ सभा के माध्यम से ग्रामीणों और किसानों को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा ने कहा कि कमलनाथ जी के नेतृत्व में ग्राम वासियों और किसानों के लिए जो वचन पत्र तैयार किया गया है। वे वचन कांग्रेस के लिए प्रथम प्राथमिकता में शामिल हैं। भाजपा राज में किसान खेतों की सिंचाई के लिए बिजली आने का रास्ता देख देख कर परेशान होते थे। और बिजली के अभाव में अपने खून पसीने और मेहनत से लगाई गई फसलों से हाथ धो बैठते थे। लेकिन कांग्रेस अपना वचन जरूर निभाएगी। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों को वचन के मुताबिक 12 घण्टे बिजली की सप्लाई दी जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। जिसके बाद हमारे किसान भाई जरूरत के हिसाब से निश्चिंत होकर अपने खेतों की सिंचाई कर पाएंगे और अच्छी पैदावार लेकर अपना आर्थिक स्तर ऊपर उठा सकेंगे।

Betul Election News : किसानों के पुराने बिजली बिल होंगे माफ, मुफ्त मिलेगी बिजली, ग्रामीण क्षेत्रों में बोले कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा
Betul Election News : किसानों के पुराने बिजली बिल होंगे माफ, मुफ्त मिलेगी बिजली, ग्रामीण क्षेत्रों में बोले कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा

मुझे अच्छे से याद है कि भाजपा राज में हमारे किसान भाइयों को पुराने बिजली बिल बकाया की वसूली के लिए किस कदर परेशान किया जाता है। घर में रखा सामान तक उठा कर कुर्क करने की कार्यवाही की जाती है। लेकिन भाइयों अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। कांग्रेस अपने दिए वचन को निभाएगी और जितने भी पुराने बिजली के बिल जितनी राशि के भी बकाया होंगे उन्हें माफ किये जाने का काम कमलनाथजी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार करेगी।

कर्ज से देंगे मुक्ति, मुफ्त दी जाएगी बिजली

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा ने कहा कि, किसान विरोधी सरकार भाजपा के राज में किसान खून के आंसू रोया है ये किसान से ज्यादा कोई नहीं जान सकता। फसल खराब हो तो किसान परेशान, बिजली कर्मियों की दादागिरी से किसान परेशान, समय पर कर्ज नहीं चूकता हुआ तो किसान परेशान, खाद बीज के लिए लंबी लंबी लाइनों में खड़ा किसान परेशान। क्या यही है भाजपा का असली चेहरा किस मुंह से भाजपा अपने आप को किसान हितैषी बताती है।

किसान भाइयों आज एक नेता नहीं आपका बेटा ये वादा करता है कि, पूर्व में कांग्रेस ने अपने वचन के मुताबिक प्रदेश के 27 लाख किसानों की कर्ज माफी की थी और इस बार भी कांग्रेस की सरकार बनते ही पूरे किसानों की कर्ज माफी होगी। यही नहीं किसानों को मुफ्त बिजली दिए जाने के वचन पर भी अमल करने के साथ साथ। भाजपा राज में जो मुकदमे किसानों पर लादे गए हैं। उन मुकदमों को वापस लेने का काम भी कांग्रेस प्राथमिकता से करेगी। जन सम्पर्क के दौरान श्री डागा के साथ सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, एवं ग्रामीणजन उपस्तिथ थे।

निलय विनोद डागा मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्रों में लेंगे नुक्कड़ सभा

nilay daga betul

बैतूल। बैतूल विधान सभा के कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी निलय विनोद डागा मंगलवार सुबह 9 बजे से बैतूल ग्रामीण ब्लॉक में नुक्कड़ सभा में शामिल होंगे। इस दौरान वे जनता से आशीर्वाद भी प्राप्त करेंगे। वे सुबह 9 बजे दनोरा,परसोड़ा सुबह 9.30 बजे, सुबह 9.45 बजे, नयेगांव सुबह 10.15 बजे, करजगांव सुबह 10.30 बजे, सावंगा सुबह 10.45 बजे, सेलगांव सुबह 11 बजे, दभेरी सुबह 11.15 बजे, बावई सुबह 11.30 बजे, ढोंडवाड़ा सुबह 11.45 बजे, भडूस दोपहर 12.15 बजे, महदगांव दोपहर 12.45 बजे , डहरगांव दोपहर 1 बजे, खेड़ी दोपहर 1.15 बजे भोजन, चिचढान दोपहर 3 बजे , सराड़ दोपहर 3.30 बजे, कनारा शाम 4 बजे, देवगांव शाम 4.30 बजे ,चौकी 4.45 बजे, हिवरखेड़ी शाम 5 बजे , गढ़ा शाम 5.30 बजे, टाहली शाम 6.00 बजे, देवठान शाम 6.30 बजे, कुम्हली शाम 7 बजे, धनोरा जीन शाम 7.30 बजे, जीन शाम 8 बजे बोरंगाव शाम 8.30 बजे मतदाताओं से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। नुक्कड़ सभा के दौरान जनसंपर्क नही होगा।

कोरोना काल मे फरिश्ते बनकर उभरे थे निलय भैया

कोरोना काल मे फरिश्ते बनकर उभरे थे निलय भैया
कोरोना काल मे फरिश्ते बनकर उभरे थे निलय भैया

बैतूल। कांग्रेस चुंनाव कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार बैतूल विधान सभा के कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा का चुंनाव प्रचार चरम पर है। बेटे को जगह जगह आशीर्वाद तो मिल ही रहा है। वहीं दूसरी तरफ निलय भैया की बहने भी अपने भाई के प्रचार में जम कर मेहनत कर रही हैं।

कांग्रेस नेत्री पूजा अतुलकर, मोनिका राठौर, मंजू पिपरदे तथा संगीता राठौर के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं हाथों मे कांग्रेस का झंडा लिए डोर टू डोर पहुंचकर अपने भाई निलय के लिए समर्थन जुटाने में लगी हुई हैं। महिलाओं का हुजूम आज सुबह से ही अपने मिशन पर निकल चुका था। महिला वर्ग ने अपने प्रचार की शुरुवात अंबेडकर वार्ड और प्रताप वार्ड से की जहाँ कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगाते हुए महिलाएं वार्ड के प्रत्येक घरों में पहुंची।

इस दौरान महिलाओं ने लोगों को बताया की बैतूल विधायक निलय विनोद डागा ने अपने विधायकी के कार्यकाल में विधान सभा मे रहने वाले हर परिवार के सुख दुख का ख्याल रखा। कोरोना काल मे अपनी जान की फिक्र ना करते हुए हर दुखी परिवार की मदद के लिए वे आगे रहे। ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी आने पर उन्होंने हजारों किलोमीटर दूर से ऑक्सीजन की आपूर्ति का रास्ता साफ करवाया और जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझते अपनी विधान सभा के लोगों की भरपूर मदद की। कोरोना काल में गरीब और कमजोर वर्ग सबसे ज्यादा मुसीबतें झेल रहा था। काम धंधे चौपट होने के बाद निलय भैया इस वर्ग के लिए फरिश्ते साबित हुए जिन्होंने घरों घर अनाज, किराना, नमक, तेल,मिर्च आदि के पैकेट बनवाकर लोगों के घरों तक पहुंचाए ताकि कोई गरीब भूखा ना सो पाए।

रोजाना अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों से चर्चा करना निलय भैया की दिनचर्या में शामिल हो चुका था। खुद की जान जोखिम में डाली ताकि हमें नुकसान होने से बचाया जा सके। आज हमारे सुख दुख के सहभागी रहे निलय भैया को हमारे साथ कि जरूरत है। इस चुंनाव मे उन्हें हमे अपना समर्थन देकर विधानसभा मे भेजना है ताकि इस फरिश्ते की मौजूदगी में हम सब अपना कल बेहतर बना सकें। जनसम्पर्क के दौरान सोनम नागले, पूनम ककोडिया, लक्ष्मी घोंसले, शकुन अतुलकर, लक्ष्मी अतुलकर, प्रमिला पाटिल, लता गुजरे, रानू पाटिल, मोनिका साहू, दीपाली कासडे, उर्मिला नाचने, हीरा पवार, शांति माकोड़े, आरती साहू, चंद्रकला गुजरे, बबिता इवने, सोनम, पूनम, बबली, अनिशा, भारती, आरती समेत बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं।

विनोद भैया के प्रयास से डॉक्टर बनने के लिए तैयार भाई-बहन: डॉ. सुनील तारण

विनोद भैया के प्रयास से डॉक्टर बनने के लिए तैयार भाई-बहन: डॉ. सुनील तारण
विनोद भैया के प्रयास से डॉक्टर बनने के लिए तैयार भाई-बहन: डॉ. सुनील तारण

बैतूल। कांग्रेस चुंनाव कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार पूर्व विधायक एवं हमेशा सेवा भावी विचार लेकर चलने वाले स्व. विनोद डागा की सह्रदयता का ज्वलंत उदाहरण देखने को मिला है। एक पिता डॉ सुनील तारण ने विज्ञप्ति जारी करते हुए स्व. विनोद डागा को ईश्वर तुल्य बताते हुए कहा कि स्व. विनोद भैया की वजह से आज उनकी बेटी ओर बेटा दोनों डॉक्टर बनने की ओर लगातार बढ़ रहे हैं।

डॉ. तारण ने बताया कि आज से लगभग 18 वर्ष मेरी बेटी शौर्या जो कि 3 वर्ष की थी, को विनोद डागा जी अपने साथ बैतूल बाजार से बैतूल सतपुड़ा वैली स्कूल ले कर गए और खुद ही शौर्या का एडमिशन कराया था। उनकी इच्छा थी कि इस बेटी को डॉक्टर बनाना है। आज उनकी इच्छा शक्ति ओर स्नेह की वजह से मेरी बेटी बीडीएस तृतीय वर्ष की छात्रा है। वहीं मेरा बेटा ओजस्व तारण एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है।

ये इस बात का सबूत है कि स्व. विनोद भैया सभी को कुछ अच्छा करने के लिए हमेशा प्रेरित करते थे और मदद भी करते थे। ऐसे बड़े मन और बड़ी सोच वाले स्व. विनोद डागा जी को मैं और मेरा परिवार सच्ची श्रद्धाजंलि अर्पित करते हैं कि आज उनकी वजह से मेरे बच्चों का भविष्य नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है।

खापा के आधा दर्जन से अधिक भाजपा कार्याकर्ता कांग्रेस पार्टी में शामिल

खापा के आधा दर्जन से अधिक भाजपा कार्याकर्ता कांग्रेस पार्टी में शामिल
खापा के आधा दर्जन से अधिक भाजपा कार्याकर्ता कांग्रेस पार्टी में शामिल

बैतूल। कांग्रेस चुनाव कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार कांग्रेस पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर ग्राम खापा के करीब आधा दर्जन से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया। इन भाजपा कार्यकर्ताओं को बैतूल विधायक निलय विनोद डागा ने कांग्रेस पार्टी का गमछा पहनाकर स्वागत किया।

भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वालों का कहना है कि कांग्रेस पार्टी की नीति-रीति से और बैतूल विधायक निलय विनोद के विजन से प्रेरित होकर वे कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं। कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वालों में किशोरी खाकरे, रामदीन खाकरे, सुरेश खाकरे, हेमराज खाकरे, बबलू खाकरे, संतोष खाकरे, तथा मनोज खाकरे शामिल हैं। इन सभी ने इस चुनाव मे कांग्रेस का हाथ मजबूत करने का संकल्प भी लिया।

Related Articles