Electricity Bill Online: ऑनलाइन भरते हैं बिजली बिल तो याद रखें ये बातें! वरना लग जाएगा हजारों का चूना

Electricity Bill Online: ऑनलाइन भरते हैं बिजली बिल तो याद रखें ये बातें! वरना लग जाएगा हजारों का चूना

Electricity Bill Online: गर्मियों में घरों एवं ऑफिसों का बिजली बिल बढ़ जाता है। बढ़े हुए बिजली बिल वैसे ही लोगों को टेंशन देते हैं, लेकिन यदि आप ऑनलाइन बिल भरते हैं तो आपसे होने वाली जरा सी चूक आपको हजारों का नुकसान करवा सकती है। हम आपको जरूरी बातें बता रहे हैं, जिन्हें आपको ऑनलाइन बिजली बिल भरते समय याद रखना चाहिए।

देश के कई राज्यों में मार्च महीने में ही गर्मी शुरू हो चुकी है। नागरिक ठंडी हवा के लिए पंखे, कूलर सहित एसी पर निर्भर हो रहे हैं। इससे बिजली का बिल बढ़ जाता है, लेकिन इस बिजली को चार्ज करते समय 3 खास बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं इन 3 चीजों में से कौन सी।

पहली जरूरी बात (Electricity Bill Online)

Paytim, Phone-Pay, G-Pay या किसी अन्य पोर्टल के माध्यम से बिजली बिल का पेमेंट करते समय आपको बिजली बिल पर ग्राहक संख्या बहुत सावधानी से दर्ज करनी होती है। अक्सर देखा जाता है कि कस्टमर नंबर डालने में गलती हो जाती है और इससे भारी आर्थिक नुकसान होता है। क्योंकि जल्दबाजी में पेमेंट करते समय हम छोटी-छोटी गलतियों पर ध्यान नहीं देते हैं।

दूसरी जरूरी बात

ग्राहक संख्या दर्ज करने के बाद, अब आपको ग्राहक का नाम भी ध्यान से देखना चाहिए। ग्राहक संख्या के ठीक बाद ग्राहक का नाम दिखाई देता है। मगर अक्सर हम नाम पर ध्यान ही नहीं देते और आगे की प्रक्रिया शुरू कर देते हैं। इससे आपको आर्थिक नुकसान भी हो सकता है। आप कस्टमर नंबर, कस्टमर का नाम और बिल की रकम एक बार चेक कर लें। साथ ही आप इस भरी हुई जानकारी को सेव कर लें ताकि आपको इसे बार-बार न भरना पड़े।

तीसरी जरूरी बात (Electricity Bill Online)

यूपीआई पेमेंट करते वक्त बहुत सावधान रहने की जरूरत है। क्‍योंकि UPI पेमेंट सर्विस को काफी तेज माना जाता है। मगर इससे पेमेंट करते वक्त भी आपको ऊपर बताई गई बातों का ध्यान रखना चाहिए नहीं तो पैसा दोबारा जा सकता है। एक बार पेमेंट हो जाने के बाद आप इसमें कुछ नहीं कर सकते, इसीलिए जब आप UPI पेमेंट करें तो सबसे पहले भरी हुई सभी जानकारियों को ध्यान से चेक कर लें। यदि आप इन सभी बातों का ध्यान रखेंगे तो बिजली का पेमेंट करते समय आपके पैसे नहीं कटेंगे।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News