Electricity Bill Defaulters : बैतूल। बिजली बिल की बकाया राशि की वसूली को लेकर बिजली कंपनी बेहद सख्त हो गई है। अब कंपनी ने बड़े बकायादारों के खिलाफ सख्त रूख अपनाते हुए कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार को आधा दर्जन से अधिक बड़े बकायादारों पर कंपनी के अधिकारियों-कर्मचारियों ने कार्रवाई की है। बिजली कंपनी के सख्त रवैये से बकायादारों में हड़कंप मचा है।
घरेलू उपभोक्ताओं द्वारा तो हर महीने अपना बिल जमा कर दिया जाता है, लेकिन औद्योगिक इकाइयों के लिए लिए गए कनेक्शनों के बिल लंबे समय तक जमा नहीं किए जाते हैं। यही कारण है कि इन पर बड़ी राशि हो जाती है। बिजली कंपनी द्वारा समय-समय पर नोटिस जारी कर राशि जमा करने के लिए चेतावनी दी जाती है, लेकिन इसके बावजूद कई बकायादार राशि जमा नहीं करते हैं।
यही कारण है कि अब कंपनी सख्त रूख अपनाते हुए कुर्की की कार्रवाई कर रही है। बिजली कंपनी द्वारा टॉप 20 बड़े बकायादारों की सूची बनाई गई थी। इन सभी को विधिवत नोटिस जारी कर राशि जमा करने का अंतिम अवसर प्रदान किया गया था। इसके बाद भी राशि जमा नहीं करने पर इनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
शुक्रवार को उपमहाप्रबंधक के निर्देश पर सहायक प्रबंधक नीरज सोनी, नितिन सरनेकर, विवेक सिंह उइके, सिद्धार्थ यदु, नितिन आसरेकर, लाइनमेन परसराम उघड़े, लाइन हेल्पर अरूण बोरबन की टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई। बिजली कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इति बॉयोटेक और बाबूलाल वाघमारे इंडस्ट्रीज एआर के परिसर सील किए गए हैं। यह दोनों बकायादार बैतूल जोन वन में आते हैं। इन पर क्रमश: 783152 और 553371 रुपये की राशि बकाया है।
इनके अलावा बाकी 5 बकायादारों के फैक्ट्री शेड कुर्क किए गए हैं। इनमें झल्लार वितरण केंद्र के अंतर्गत आमला स्थित मेसर्स पूर्णा पराइट पर 4 लाख, 52 हजार, 487 रुपये, खेड़ी वितरण केंद्र के गोकुल पाटनकर पर 1 लाख, 59 हजार, 130 रुपये, बैतूल ग्रामीण की महाकाल इंडस्ट्री बडोरा पर 1 लाख, 56 हजार, 363 रुपये, बैतूल जोन वन की कोसमी स्थित प्रकाश ग्रेनाइट इंडस्ट्री पर 1 लाख, 30 हजार, 68 रुपये और सांवलमेंढा वितरण केंद्र में पूर्णा प्राइवेट आईटीआई गुदगांव पर 1 लाख, 70 हजार, 475 रुपये की राशि बकाया थी।