Electric Sports Car: आ गई सबकी रफ्तार कम करने वाली Honda की Electric Sports Car, जानें कीमत और फीचर्स

By
On:
Electric Sports Car: आ गई सबकी रफ्तार कम करने वाली Honda की Electric Sports Car, जानें कीमत और फीचर्स
Source – Social Media

Electric Sports Car, Honda Prologue E-SUV : होंडा भी धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर आ रहा है। इस बार होंडा ने अपनी इलेक्ट्रिक SUV PROLOGUE से पर्दा हटा दिया है। इस एसयूवी का पूरा नाम होंडा प्रोलॉग एसयूवी है। हालांकि इसे अभी USA में लॉन्च किया गया है और यह कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार है। Acura ZDX की तरह यह भी Ultinum ईवी प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित है और इस गाड़ी में कंपनी की तरफ से ऑल व्हील ड्राइव (AWD) डबल मोटर वर्जन भी ऑफर किया गया है जिससे इस गाड़ी का इंजन 288 bhp की पावर और 450Nm का टार्क जेनरेट करेगा। Honda Prologue E-SUV के लॉन्च के साथ कंपनी की टक्कर Tesla, Volkswagen, Ford और Toyota जैसी कंपनियों से होगी

देखें वीडियो…

Honda Prologue E-SUV की डिजाइन

प्रोलॉग ई एसयूवी ज्यादा चौड़ाई और हाइट के साथ आती है। इसकी लंबाई 4876mm और व्हीलबेस 3093mm है। एसयूवी नट, सिम्पल और रेडीएंट डिजाइन के साथ आती है। यूएसए मॉडल तीन ट्रिम्स में उपलब्ध हैं, जिसमें ईएक्स तरिम, Touring और Elite शामिल हैं। टॉप मॉडल एलाइट में स्टैन्डर्ड की तरह AWD मिलता है। इसमें 21 इंच अलॉय व्हील्स मिलते हैं। एसयूवी में एलईडी DRL, एलईडी हेडलाइट्स और टेल लाइट भी मिलता है। इंटीरियर की बात करें तो इसमें ऑटो डिमिंग IRVM, लेदर अपहोल्स्ट्री, एक हीटेड स्टीयरिंग व्हील, एचयूडी, 12-स्पीकर बॉस प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, 11-इंच फुली डिजिटल और कंफ्यूग्यूरेबल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन, पैनोरैमिक सनरुफ, 11.3 इन्फोटेनमेंत स्क्रीन और अन्य कई सुविधाएं मिलती हैं।

आ गई सबकी रफ्तार कम करने वाली Honda की Electric Sports Car, जानें कीमत और फीचर्स
Source – Social Media

450 किलोमीटर की रेंज (Electric Sports Car)

यह गाड़ी अभी USA में इस साल के एंड तक सेल पर जाएगी और इस गाड़ी की डिलीवरी 2024 में US में शुरू हो जाएगी, इस गाड़ी में 280 माइल की क्लेम रेंज मिलेगी, जिसे अगर किलोमीटर में कन्वर्ट करें, तो वह लगभग 450 किलोमीटर बनता है और साथ ही में इस गाड़ी में कंपनी की तरफ से एडवांस फीचर ऑफर किए गए हैं।

Electric Sports Car: आ गई सबकी रफ्तार कम करने वाली Honda की Electric Sports Car, जानें कीमत और फीचर्स
Source – Social Media

कीमत और फीचर्स (Electric Sports Car)

संभावित की कीमत 37।42 लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक हो सकती है। भारत में इसके लॉन्च की संभावना बहुत कम है। एसयूवी में ADAS, गूगल सॉफ्टवेयर वाला इन्फोटेन्मेंट, Apple कारप्ले, रोटरी डायल्स और बटन के साथ क्लाइमेट कंट्रोल, 707 लीटर बूट जो 1642 लीटर तक एक्सपैंड होगा और अन्य कई फीचर्स शामिल हैं।

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लॉन्च के साथ होंडा की टक्कर Tesla, Volkswagen, Ford और Toyota जैसी कंपनियों से होगी। अमेरिका में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और सेल्स में भी इजाफा हो रहा है। इसके लिए ऑफर की जा रही सब्सिडी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को पहले से ज्यादा पॉपुलर बना दिया है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment