eblu rosy rickshaw: कार जैसे फीचर्स के साथ बेहद सस्‍ते में लांच हुआ इलेक्ट्रिक रिक्‍शा, एक चार्ज में देता है 160 किमी की रेंज

eblu rosy rickshaw: कार जैसे फीचर्स के साथ बेहद सस्‍ते में लांच हुआ इलेक्ट्रिक रिक्‍शा, एक चार्ज में देता है 160 किमी की रेंज

eblu rosy rickshaw: नोएडा में चल रहे Auto Expo 2023 में एक से बढ़कर एक गाड़ी देखने को मिल रही हैं। यहां हजारों लोग प्रतिदिन विजिट कर रहें हैं। आपने पहले भी इलेक्ट्रिक रिक्‍शों को सड़क पर दौड़ते देखा होगा, लेकिन इस बार Auto Expo 2023 में जो इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्‍शा ईब्‍लू रोजी (E Auto Rickshaw Eblu Rosy) पेश किया गया है, उसकी रेंज और फीचर्स ने सभी के होश उड़ा दिए। दरअसल, इसे बनाने वाली कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 160 की रेंज देता है। साथ ही इसके फीचर्स के आगे इसकी कीमत भी काफी कम बताई जा रही हैं।

बेहद मजबूत और सिक्योर है ई-रिक्शा

आपको बता दें की इस ई-रिक्शा का निर्माण डीसीपीडी पैनल से हुआ है। ये वेहद मजबूत होते हैं। इनका इस्तेमाल वॉल्वो की लग्जरी बसों के केबिन बनाने में किया जाता है। इस प्रकार से देखा जाए तो यह रिक्शा वेहद मजबूत तथा सुरक्षित है। इस मैटेरियल का उपयोग पहली बार किसी कंपनी ने रिक्शा बनाने के लिए किया है।

eblu rosy rickshaw: कार जैसे फीचर्स के साथ बेहद सस्‍ते में लांच हुआ इलेक्ट्रिक रिक्‍शा, एक चार्ज में देता है 160 किमी की रेंज

मिलती हैं 160KM की रेंज

आपको बता दें कि यह ई-रिक्शा मात्र 7 घंटे की चार्जिंग में आपको 160 किमी की रेंज देता है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस रिक्शा में 200 एएच की लिथियम आयन बैटरी पैक को लगाया गया है। इसको पूरी तरह से चार्ज होने में मात्र 6 यूनिट बिजली खर्च होती है। बता दें कि इस रिक्शा की एक्स शो-रूम कीमत 3.39 लाख रुपए है।

eblu rosy rickshaw: कार जैसे फीचर्स के साथ बेहद सस्‍ते में लांच हुआ इलेक्ट्रिक रिक्‍शा, एक चार्ज में देता है 160 किमी की रेंज

कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है ये eblu rosy rickshaw

इस रिक्शा में नई तकनीक का इस्तेमाल किया है। यह रिक्शा आपके ब्रेक लगाते ही बैटरी को चार्ज करना शुरू कर देता है। इस तकनीक को रीजनरेटिव ब्रेक सिस्टम कहते हैं। इसका इस्तेमाल बड़ी कंपनियां ई-कारों में करती हैं। इसमें आपको हैलोजन लैंप्स के साथ डुअल हैड लैंप तथा हाईड्रॉलिक ब्रेक्स जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। डीसीपीडी पैनल से इस रिक्शा की छत का निर्माण किया गया है। रिक्शा का बॉडी स्ट्रक्चर स्टील फ्रेम से निर्मित किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें इंडिपेंडेंट सस्पेंशन सिस्टम भी दिया हुआ है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News