eblu rosy rickshaw: नोएडा में चल रहे Auto Expo 2023 में एक से बढ़कर एक गाड़ी देखने को मिल रही हैं। यहां हजारों लोग प्रतिदिन विजिट कर रहें हैं। आपने पहले भी इलेक्ट्रिक रिक्शों को सड़क पर दौड़ते देखा होगा, लेकिन इस बार Auto Expo 2023 में जो इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा ईब्लू रोजी (E Auto Rickshaw Eblu Rosy) पेश किया गया है, उसकी रेंज और फीचर्स ने सभी के होश उड़ा दिए। दरअसल, इसे बनाने वाली कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 160 की रेंज देता है। साथ ही इसके फीचर्स के आगे इसकी कीमत भी काफी कम बताई जा रही हैं।
बेहद मजबूत और सिक्योर है ई-रिक्शा
आपको बता दें की इस ई-रिक्शा का निर्माण डीसीपीडी पैनल से हुआ है। ये वेहद मजबूत होते हैं। इनका इस्तेमाल वॉल्वो की लग्जरी बसों के केबिन बनाने में किया जाता है। इस प्रकार से देखा जाए तो यह रिक्शा वेहद मजबूत तथा सुरक्षित है। इस मैटेरियल का उपयोग पहली बार किसी कंपनी ने रिक्शा बनाने के लिए किया है।
मिलती हैं 160KM की रेंज
आपको बता दें कि यह ई-रिक्शा मात्र 7 घंटे की चार्जिंग में आपको 160 किमी की रेंज देता है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस रिक्शा में 200 एएच की लिथियम आयन बैटरी पैक को लगाया गया है। इसको पूरी तरह से चार्ज होने में मात्र 6 यूनिट बिजली खर्च होती है। बता दें कि इस रिक्शा की एक्स शो-रूम कीमत 3.39 लाख रुपए है।
कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है ये eblu rosy rickshaw
इस रिक्शा में नई तकनीक का इस्तेमाल किया है। यह रिक्शा आपके ब्रेक लगाते ही बैटरी को चार्ज करना शुरू कर देता है। इस तकनीक को रीजनरेटिव ब्रेक सिस्टम कहते हैं। इसका इस्तेमाल बड़ी कंपनियां ई-कारों में करती हैं। इसमें आपको हैलोजन लैंप्स के साथ डुअल हैड लैंप तथा हाईड्रॉलिक ब्रेक्स जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। डीसीपीडी पैनल से इस रिक्शा की छत का निर्माण किया गया है। रिक्शा का बॉडी स्ट्रक्चर स्टील फ्रेम से निर्मित किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें इंडिपेंडेंट सस्पेंशन सिस्टम भी दिया हुआ है।
- Also Read: Honda Electric Scooter: होंडा Activa का आ रहा Electric वेरिएंट, ओला का मार्केट हो जाएगा खत्म! कंपनी ने दी ये जानकारी
- Also Read: Luna Electric Variant: मार्केट में फिर से आ रही Luna, तगड़े फीचर्स और शानदार रेंज के साथ इलेक्ट्रिक वर्जन में होगी लांच
- Also Read: Bajaj Pulsar 125 : कहर बरपा रहा पल्सर का नया वेरिएंट, लुक देख-बोले लोग कहीं नजर ना लग जाए, कीमत है स्कूटर से भी कम !