Dulha Funny Dance Video : शादी के मौके पर डांस का माहौल तो बनता ही है। दूल्हा-दुल्हन के परिवार वालों के साथ दोस्त और परिजन भी खूब नाचते हैं। इनमें महिलाएं भी पीछे नहीं रहती, वे भी डीजे की थाप पर जमकर थिरकती हैं। इंडिया में तो डीजे पर अलग-अलग डांस की रस्में चलती है। किसी को शराबी वाले गाने और किसी को नागिन डांस ज्यादा पसंद होता है।
इस दौरान कई फनी मोमेंट भी नजर आते हैं, जिन्हें वहां मौजूद लोग कैमरे में कैद कर लेते हैं और जब ये वीडियो इंटरनेट पर आते हैं तो आग की तरह सब जगह वायरल (Wedding Viral Video) हो जाते हैं। आज हम आपके लिए देश भर के दूल्हों के फनी डांस (Dulha Funny Dance Video) के वीडियो लेकर आए हैं। इन वीडियो को देखने के बाद आप इतना हंसेंगे कि आपके पेट में दर्द हाेे जाएगा।