Dulha dulhan Viral Video: सोशल मीडिया पर शादी और बारात से जुड़े कई वीडियो वायरल होते हैं। इन्हीं से जुड़ा एक और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर जाता नजर आ रहा है।
तभी दूल्हा सबके सामने कहता है कि एक मिनट रूको मुझे कुछ देखना है। इतना बोलकर दुल्हन का घूंघट उठाता है। ये देखकर सभी बाराती हैरान रह जाते हैं।
- Also Read : Hathi Ka Viral video: हाथी से लिया पंगा तो नाराज गजराज ने लिया बदला, हवा निकालकर बैठ गए कार पर
घूंघट उठा कर दूल्हे ने कहीं यह बात(Dulha dulhan Viral Video)
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि दूल्हा दुल्हन और बारातियों के साथ जा रहा है, तभी दूल्हा बारातियों को रोकता है और अगले ही पल दुल्हन का घूंघट उठाता है। दुल्हन का घूंघट नीचे करके दूल्हा कहता है वाह भाई वाह! दूल्हे की इस हरकत को देख उसके पीछे खड़े चाचा कहते हैं चलिए हो गया हो तो आगे ठीक से देख लेना इसके बाद पूरी बारात चलने लगती है।