Dubai Returns Chai Wala: दुबई रिटर्न चायवाला लाया गजब का जुगाड़ , चाय पीजिए और खा जाईए कप… देखें वीडियो

Dubai Returns Chai Wala: दुबई रिटर्न चायवाला लाया गजब की टेक्‍नोलॉजी, चाय पीजिए और खा जाईए कप... देखें क्‍या है ऐसा खास
Image Credit: Aapka Apna City

Dubai Returns Chai Wala: भारत में सबसे ज्यादा पाया जाने वाला पेय पानी के बाद चाय ही आता है। ऐसे कम ही शख्स होंगे जो दिन भर में चाय ना पीते हो। चाय बेचने के धंधे में कितना पोटेंशियल है। इस बात का अंदाजा सिर्फ इससे लगाया जा सकता है कि इंडिया में एमबीए चायवाला, ग्रेजुएट चायवाली और बीटेक चायवाली बहुत फेमस है। ये करोड़ों का टर्नओवर कर रहे हैं चाय बेचकर! अब एक नया चाय वाला आया है, जो जिसका नाम है दुबई रिटर्न चायवाला। यह भाई साहब कमाल की टेक्नोलॉजी लेकर आए हैं इनके पास की चाय आप पिएंगे और इनके कप को भी आपको खाना पड़ेगा। आइए बताते हैं दुबई रिटर्न चाय वाले की कहानी…

Dubai Return Chaiwala

पटना में खोली है दुकान…

दुबई रिटर्न्स चाय दुकान (Dubai Returns Chai Wala) चला रहे दुकानदार तारेश श्रीवास्तव ने दैनिक भास्‍कर से चर्चा में बताया कि 1 महीना पहले दुबई से पटना आया है। वहां नौकरी करता था जो कि छूट गई। फिर पटना आकर चाय की दुकान खोलने की सोची। उसने बताया कि जब यह ख्याल आया ताे सोचा कि चाय तो सभी बेचते हैं, लेकिन कुछ अलग कांसेप्ट से बेची जाए। इसलिए वेफर कप बाहर से ही मंगाया। यह वेफर कप वनीला और चॉकलेट फ्लेवर में है।

https://www.youtube.com/watch?v=p8R5ylmHuts

चाय बेचने का नया कांसेप्ट..| Dubai Returns Chai Wala

चाय प्रेमी अब इसे खूब पसंद कर रहे हैं। तारेश श्रीवास्तव ने बताया कि चाय की कीमत 20 रुपए कप है। लोगों को यह काफी पसंद आ रहा है। तारेस श्रीवास्तव ने बताया कि दुकान से जो आमदनी होती है उसका 20 फीसदी हम गरीब बच्चों के बीच बांटते है। शुरू से ही गरीब बच्चों को पढ़ने में मदद करता रहा है। इस दुकान को खुलने के बाद प्रतिदिन किसी ना किसी गरीब बच्चे को कॉपी कलम मुफ्त में बांटता है। दुकानदार तारेश ने उम्मीद जतायी कि राजधानी वासी को उसका चाय का नया कांसेप्ट बहुत ज्‍यादा पसंद आएगा।

बाहर से मंगाए वेफर कप

दुकान पर चाय पी रहे ग्राहक विकास कुमार ने बताया कि परीक्षा देने पटना आया था। चाय की दुकान पर आए और ऐसी चाय पहली बार पी है। कप वेफर का है उसे खा भी रहे हैं. इसका अच्छा टेस्ट भी है। चाय दुकानदार की ये साेच गजब की है। इस दुकान पर चाय पीकर मजा ही आ गया।

News Source: Updainikbhaskar 

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News