Drone kaise kharide : बैतूल। विकसित भारत संकल्प यात्रा शुक्रवार को आमला विकासखंड के ग्राम पंचायत परसोड़ा एवं ठानी पहुंची। जहां उपस्थित जनसमुदाय ने हर्षोंल्लास के साथ यात्रा की अगुवाई की। इस अवसर पर सरपंच एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
विकासखंड बैतूल के ग्राम पंचायत मंडई बुजुर्ग एवं माथनी में कृषि विभाग द्वारा प्राकृतिक खेती, उन्नत बीज, कृषि यंत्र, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, नैनो यूरिया के फायदे किसानों को बताएं एवं विभागीय योजनाओं पर जानकारी दी गई। (Drone kaise kharide)
किसानों को बताया गया कि अनुदान पर ड्रोन लेने के लिये वैद्य लायसेन्स एवं धरोहर राशि 5 हजार का डिमांड ड्राफ्ट सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनाना होगा। व्यक्तिगत श्रेणी के अंतर्गत लघु, सीमांत, महिला अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कृषकों हेतु यंत्र की कीमत का 50 प्रतिशत अधिकतम राशि रूपये 5,00,000/- एवं एफपीओ हेतु यंत्र की कीमत का 75 प्रतिशत अधिकतम राशि रूपये 7,50,000/- का अनुदान प्रावधानित है। ड्रोन की उपयोगिता तथा प्रभावितता पर चर्चा की गई। (Drone kaise kharide)
ग्राम पंचायत माथनी में जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे की अध्यक्षता में कार्यकम सम्पन्न हुआ। विकसित भारत संकल्प यात्रा शुक्रवार को बैतूल, घोड़ाडोंगरी, आमला, मुलताई और भैंसदेही विधानसभा के ग्रामों में पहुंची। (Drone kaise kharide)
विकसित भारत संकल्प यात्रा ने बैतूल जनपद पंचायत के ग्राम मंडईबुजुर्ग तथा माथनी, आठनेर जनपद पंचायत के ग्राम गारगुड़, घोड़ाडोंगरी जनपद पंचायत के ग्राम डेहरी आमढाना तथा शोभापुर, शाहपुर जनपद पंचायत के ग्राम कान्हेगांव तथा आवरिया, आमला जनपद पंचायत के ग्राम परसोड़ी तथा ठानी, मुलताई जनपद पंचायत के ग्राम डिवटिया तथा सर्रा, प्रभातपट्टन जनपद पंचायत के ग्राम दाबका तथा सालबर्डी, घोड़ाडोंगरी जनपद पंचायत के ग्राम चोपनीखुर्द तथा माजरवानी, भीमपुर जनपद पंचायत के ग्राम बोरकुण्ड में भ्रमण कर शासन की योजनाओं की जानकारी दी। (Drone kaise kharide)
शनिवार को यात्रा का यह रूट चार्ट (Drone kaise kharide)
विकसित भारत संकल्प यात्रा 23 दिसंबर को बैतूल, घोड़ाडोंगरी, आमला, मुलताई और भैंसदेही विधानसभा में पहुंचेगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा बैतूल जनपद पंचायत के ग्राम मंडईखुर्द तथा कढ़ाई, आठनेर जनपद पंचायत के ग्राम सातकुण्ड, घाड़ाडोंगरी जनपद पंचायत के ग्राम भोगईखापा तथा महेन्द्रवाड़ी, शाहपुर जनपद पंचायत के ग्राम तारा तथा ढुमका रैयत पहुंचेगी। (Drone kaise kharide)
- यह भी पढ़ें: Funny Jokes : बीवी बोली- आपके पास मोजे नही हैं न चलो मार्केट, वापसी में पति के हाथों में….
इसी प्रकार आमला जनपद पंचायत के ग्राम आवरिया तथा तोरनवाड़ा, मुलताई जनपद पंचायत के ग्राम हेटी तथा रतेड़ाकला, प्रभातपट्टन जनपद पंचायत के ग्राम चकोरा तथा साईखेड़ाखुर्द, भैंसदेही जनपद पंचायत के ग्राम पारडी तथा जामझिरी, भीमपुर जनपद पंचायत के ग्राम डुलारिया में भ्रमण कर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगी। (Drone kaise kharide)
देश–दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से |
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇