कैसे बनाएं परफेक्ट डोसा बैटर
Dosa Batter Recipe डोसा का बैटर तभी सही बनेगा जब आप चावल और उड़द की दाल का अनुपात बराबर रखेंगे। जैसे- आप परफेक्ट डोसा बैटर बनाने के लिए एक बाउल में 4 कप चावल ले रही हैं, तो आपको 1 कप उड़द की दाल का अनुपात रखें। साथ बैटर बनाने से पहले आप इसे रातभर के लिए भिगोकर दें। फिर सुबह मिक्सी में इसे डालकर बैटर तैयार कर लें।
Read More : पनीर शिमला मिर्च की सब्जी || PANEER CAPSICUM CURRY
दादी मां का नुस्खा
- आप बैटर को ज्यादा गाढ़ा न रखें क्योंकि ये तवे पर चिपक सकता है।
- अगर आप चाहती हैं कि आपका डोसा एकदम परफेक्ट बनें, तो आप इसमें एक मुट्ठी पोहा मिला सकती हैं।
- अगर आप डोसा का कलर गोल्डन चाहती हैं तो बैटर तैयार करते समय मेथी का पेस्ट भी मिला सकती हैं।
- आप क्रिस्पी डोसा बनाने के लिए बैटर में सूजी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
- डोसे का बैटर ज्यादा गाढ़ा या फिर पतला नहीं होना चाहिए।
- बैटर बनाने के तुरंत बाद आप डोसा नहीं बनाएं क्योंकि इससे आपका डोसा अच्छा नहीं बनेगा।
- बैटर को पीसने के बाद आप फ्रिज में नहीं रखें क्योंकि इससे बैटर को तवे पर डालने में दिक्कत होगी।
- जब भी आप डोसा के लिए बैटर तैयार करें तो इसमें पानी धीरे-धीरे मिक्स करें।
स्वाद बढ़ाने के लिए डालें स्पेशल सामग्री
अगर आप चाहती हैं कि आपका डोसा ज्यादा स्वादिष्ट बने, तो आप बैटर बनाते वक्त उसमें चीनी और पानी को घोल बनाकर डाल सकती हैं। इसके लिए, आप एक बाउल में 1 चम्मच बेसन और 2 चम्मच चीनी का घोल तैयार करें और बैटर में मिक्स कर दें।
सामग्री
- 1 कप चावल
- 1/2 कप उड़द की दाल • 2 हरी मिर्च
- 1/2 कप प्याज (कटा हुआ)
- 1 चम्मच धनिया (कटा हुआ)
- 1/4 चम्मच बेकिंग सोडा
- तेल
- स्वादानुसार नमक
Read More : Heath News : क्या आपको भी गर्मी में आइसक्रीम खाने से होता है सिरदर्द, जानने के लिए पढ़े यह पूरी खबर !
डोसा बनाने की आसान रेसिपी
- डोसा बनाने के लिए सबसे पहले रात भर के लिए भिगोने के लिए रख दें।
- फिर इसे मिक्सी में पीस लें और स्मूथ बैटर बना लें।
- अब एक बाउल में बैटर डालें और हरी मिर्च, धनिया, किंग सोडा और नमक डालकर पतला घोल तैयार कर लें।
- अब एक नॉन स्टिक पैन में तेल डालें और इसमें बैटर डालकर गोलाई में फैला लें। (नॉन-स्टिक पैन को साफ करने के टिप्स)
- फिर डोसे को गोल्डन को ब्राउन कलर होने तक पका लें। बस आपका एकदम परफेक्ट डोसा तैयार है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहेbetulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com