Dolly Chaiwale ki Success Story: हर भारतीय को सुबह और शाम के समय में एक कप चाय मिल जाए तो बड़ा ही सुकून मिलता है। इसलिए देश में चाय को बड़ा पसंद किया जाता है। देश के छोटे-बड़े सारे इलाके में चाय अलग-अलग फ्लेवर में मिलती है। खास बात तो यह है कि देश में चाय के बिजनेस से बहुत से लोगों ने शोहरत और पैसा दोनों कमाया है।
अरबपति बिजनेसमैन बिल गेट्स ने जिस चायवाले की तारीफ की है वह अपने चाय बनाने के खास अंदाज और स्वाद दोनों के लिए देश में मशहूर है। बिल गेट्स ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि ‘भारत में आप हर जगह नवीनतम पा सकते हैं’ ये वीडियो पोस्ट होते ही वायरल हो गया है। तो आइए जानते है इस चाय वाले की सक्सेस स्टोरी के बारे में…
- यह भी पढ़ें: Success Story: छोटे कद के चलते नहीं मिला MBBS में एडमिशन, होईकोर्ट में भी हारे, जानें कैसे डॉक्टर बने गणेश बरैया
कौन है डॉली डायवाला?
नागपुर स्थित यह शख्स पूरे देश में डॉली चायवाला के नाम से जाना जाता है। खबर के मुताबिक नागपुर के सदर इलाके के वीसीए स्टेडियम के पास डॉली चायवाला की चाय की दुकान है। डॉली चाय वाला सोशल मीडिया सेलिब्रिटी है। नागपुर में लोग दूर-दूर से इस फेमस चाय वाले की दुकान पर चाय पीने आते हैं। अपने चाय के साथ ही डॉली अपने खास स्टाइल और अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं।
रजनीकांत की स्टाइल में ग्राहकों को देता है चाय
महाराष्ट्र के अहम शहर नागपुर में डॉली चायवाले की अलग पहचान है। यह शख्स 10वीं के बाद पढ़ाई छोड़कर बीते 16 साल से सिविल लाइन नागपुर के पास चाय की दुकान चला रहा है। जो भी डॉली के टी स्टॉल पर चाय पीने आता है उनके अंदाज और स्वाद दोनों का मुरीद हो जाता है।
डॉली अपनी टपरी पर ग्राहकों को चाय रजनीकांत की स्टाइल में देते हैं। इतना ही नहीं डॉली ग्राहकों का वेलकम भी अनूठे अंदाज में करता है कि जिसकी वजह से हर कोई इनका दीवाना हो जाता है। खुद बिल गेट्स भी डॉली के अंदाज पर फिदा हो गए।
यहां देखें वीडियो (Dolly Chaiwale ki Success Story)…
इसमें बिल गेट्स डॉली से एक कप चाय मांगते हैं। फिर वो उनकी चाय पीते दिखते हैं। इस वीडियो को कई मिलियन लोगों ने देखा। बिल गेट्स के वीडियो शेयर करते ही डॉली की हर तरफ चर्चा होने लगी। डॉली अपने कपड़ों, हेयरस्टाइल और चाय बनाने के स्टाइल की वजह से सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं।
वहीं अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो बताते हैं कि उन्होंने साल 2010 में चाय बेचना शुरू किया था। वीडियो के टेक्स्ट पर 31 दिसंबर, 2010 की तारीख लिखी दिखती है।
अपनी इस छोटी-सी चाय की टपरी से डॉली चायवाला अच्छी-खासी कमाई कर लेता है। कई सेलिब्रिटीज डॉली के अंदाज और स्वाद से प्रभावित हुए हैं। सोशल मीडिया पर डॉली चायवाला के काफी चर्चे रहते हैं।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇