Doctorate to Ram Charan : मुंबई। साउथ के सुपरस्टार राम चरण को लेकर एक खास खबर सामने आई है, जिसे सुनकर उनके फैंस खुशी से गदगद हो जाएंगे। अभिनेता को चेन्नई के वेल्स विश्वविद्यालय से मानद डॉक्टरेट से सम्मानित किया गया है। इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने सोशल मीडिया पर दी है।
राम चरण इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के शानदार एक्टर हैं, इसमें कोई शक नहीं हैं। एक्टर की पिछली फिल्म आरआरआर ने दुनिया भर में अपना लोहा मनवाया है और इस मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म के दुनियाभर में सुपरहिट सॉन्ग नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल कैटेगरी में 95वें अकेडमी अवार्ड में ऑस्कर जीता था। ऐसे में इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर के अहम योगदान के चलते उन्हें इस उपाधि से नवाजा गया है। (Doctorate to Ram Charan)
मानद उपाधि मिलने के बाद राम चरण इंटरनेशनल आइकन बन गए हैं। वेल्स यूनिवर्सिटी दीक्षांत समारोह में राम चरण बतौर चीफ गेस्ट पहुंचे थे। राम चरण की गिनती अब उन हस्तियों में हो गई है, जिन्होंने इस इवेंट की शोभा बढ़ाई है। बीते साल देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस इवेंट में बतौर चीफ गेस्ट आई थीं। (Doctorate to Ram Charan)
- यह भी पढ़ें: Jokes in Hindi : डॉक्टर- तुम रोज सुबह क्लिनिक के बाहर खड़े होकर औरतों को क्यों घूरते हो…?
राम चरण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस ग्रेजुएशन समारोह की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे लाल कलर के रोब में नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए एक्टर ने अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ‘वेल्स यूनिवर्सिटी से मानद डॉक्टरेट की डिग्री हासिल करके मैं बहुत खुश हूं। मैं उन सभी लोगों का दिल से शुक्रिया करना चाहता हूं जो इस सफर में मेरे साथ रहे हैं।’ (Doctorate to Ram Charan)
- यह भी पढ़ें: BJP Sankalp Patra : भाजपा का घोषणा पत्र जारी, UCC से लेकर अगले 5 वर्ष तक मुफ्त राशन का वादा, जानें क्या है खास
वहीं एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस वक्त उनके खाते में कई सारी फिल्में हैं। इन दिनों राम चरण अपनी मच अवेटेड फिल्म गेम चेंजर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में वे कियारा आडवाणी के साथ रोमांस करते हुए दिखाई देंगे। इसके अलवा उनकी अगली फिल्म जाह्नवी कपूर के साथ आने वाली है, जिसका नाम आरसी 16 है। (Doctorate to Ram Charan)
- यह भी पढ़ें: Weight Gain Tips: तेजी से बढ़ा सकते है वजन, बस अपनी डाइट में शामिल करें ये चीज, भर जाएगा शरीर
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇