DLED Paratha Wali: देश में इन दिनों कोर्सेज के नाम से बिजनेस शुरू करने का नया ट्रेंड आया है पहले एमबीए चायवाला, फिर ग्रेजुएट चाय वाली अब डीएलएड (D.el.ed) परांठे वाली नाम से एक युवती ने कारोबार शुरू किया है। युवती ने इस नाम के पीछे की वजह और इस कारोबार को शुरू करने का मकसद भी बताया है। आज हम आपको युवती की कहानी बता रहे हैं। जो युवाओं के लिए मोटिवेशन का काम करेगी।
डीएलएड यानी डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (Diploma in elementary education) की पढ़ाई करने के बाद शिवानी ने इस दुकान की शुरुआत की है। यह उनका स्वरोजगार है। शिवानी ने बताया कि उन्होंने 75 फीसदी अंकों के साथ डीएलएड कोर्स किया था। इसके बाद वह झांसी में ही रहकर सरकारी नौकरी की तैयारी करने लगीं। लगातार 2 साल तक तैयारी करने के बाद भी सफलता हाथ नहीं लगी। कभी परीक्षाएं देरी से होती थीं, तो कभी पेपर लीक हो गया। इन सबके बाद भी वह तैयारी करती रहीं। 2 साल बाद शिवानी के परिवार ने उनसे कहा कि अब वापस घर आ जाए। लेकिन, पढ़ाई करने और अपने पैरों पर खड़े होने की जिद्द के चलते वह घर नहीं गईं। अपने रहने और पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए उन्होंने इस दुकान की शुरुआत की।
ये भी पढ़ें: Gold Silver Rate : दिवाली के बाद भी गिर रहे सोने के दाम, चांदी के दाम में दिखी थोड़ी तेजी (25 October 2022)
काम के साथ कर रही तैयारी । (DLED Paratha Wali)
झांसी में बीकेडी चौराहे के पास स्थित विकास भवन के बिल्कुल सामने शिवानी ने अपनी यह दुकान शुरू की है। वह कहती हैं कि इस दुकान के बारे में अभी तक उनके घरवालों को भी नहीं पता है। वह नहीं जानतीं कि जब उनके घरवालों को इसके बारे में पता चलेगा तो उनकी क्या प्रतिक्रिया होगी। शिवानी का कहना है कि झांसी के लोग उनको बहुत प्रोत्साहित कर रहे हैं। वह दुकान चलाने के साथ ही अपनी सरकारी नौकरी की तैयारी भी जारी रखेंगी।
News Souce: News 18
ये भी पढ़ें: 21 साल की Avneet Kaur ने Diwali लुक से सोशल मीडिया पर मचाई धूम, वायरल हुई खूबसूरत तस्वीरें