Diwali-Chhath special train : दिवाली और छठ पर्व पर आम लोगों को अपने घर जाने और त्योहार मनाने के लिए परेशान न होना पड़े, इसके लिए रेलवे लगातार स्पेशल ट्रेन चला रहा है। इसी कड़ी में मध्य रेलवे ने भी यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पुणे-संतरागाछी नागपुर मार्ग से दिवाली/छठ सुपर-फास्ट विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
यह ट्रेन नंबर 01427 पुणे-संतरागाछी सुपर-फास्ट विशेष ट्रेन पुणे से रात 8.50 बजे 30 अक्टूबर 2024 को रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 07.30 बजे संतरागाछी पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 01428 संतरागाछी-पुणे सुपर-फास्ट विशेष ट्रेन संतरागाछी से शाम 6 बजे 01 नवंबर 2024 को रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 03.20 बजे पुणे पहुंचेगी।
नागपुर के यात्रियों के लिए समय-सारिणी
ट्रेन नंबर 01427 पुणे-संतरागाछी विशेष ट्रेन नागपुर से सुबह 11.55 बजे 30 और 31 अक्टूबर 2024 को प्रस्थान करेगी। इसी तरह वापसी वाली ट्रेन नंबर 01428 संतरागाछी-पुणे 3 नवंबर 2024 (रविवार) को सुबह 11.20 बजे नागपुर पहुंचेगी।
इस ट्रेन के इन स्टेशनों पर स्टॉपेज
इस ट्रेन के दौंड कार्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, जलगाँव, भुसावल, अकोला, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर और खड़गपुर स्टेशनों पर स्टॉपेज रहेंगे।
इस तरह रहेगी कोच संरचना
इस ट्रेन में कुल 18 आईसीएफ कोच रहेंगे। जिनमें एक एसी 3 टियर, 10 स्लीपर क्लास, 7 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें दो लगेज-कम-गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं।
इस तरह कराया जा सकेगा आरक्षण
ट्रेन नंबर 01427 के लिए बुकिंग 30 अक्टूबर 2024 को दोपहर 12 बजे से सभी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और www.irctc.co.in वेबसाइट पर खुलेगी। विशेष ट्रेनों के ठहराव के विस्तृत समय के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com