Discount on Tata EVs: अगर आप भी कोई शानदार बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहें हैं तो टाटा मोटर्स आपके लिए धांसू फीचर्स से लैस कारों पर बंपर डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है। दरअसल, दिग्गज टाटा मोटर्स कंपनी के इस डिस्काउंट ऑफर में आप पूरी 3.15 लाख रुपये तक की बचत का लाभ उठा सकते हैं।
बता दें कि टाटा मोटर्स फिलहाल अपनी पंच ईवी को छोड़कर 2023 में लांच की गईं इलेक्ट्रिक कारों- नेक्सन ईवी, टियागो ईवी और टिगोर ईवी पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। नेक्सन ईवी पर तो 2.65 लाख रुपये तक के ऑफर्स हैं। आइए जानते है ऑफर्स के बारे में…
नेक्सन ईवी मैक्स 40.5kWh की बैटरी और 143bhp की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है। यह सिंगल फुल चार्ज पर 437km रेंज दे सकती है। इसका कम रेंज वाला मॉडल नेक्सन ईवी प्राइम 30.2kWh बैटरी पैक के साथ आता है, जो सिंगल फुल चार्ज पर 325km तक की रेंज ऑफर करता है।
टाटा नेक्सॉन ईवी के फेसलिफ्ट मॉडल पर फायदे की बात करें तो इस साल मैन्युफैक्चर मॉडल पर किसी तरह के कैशबैक या एक्सचेंज बोनस नहीं मिल रहे हैं, लेकिन इसके पिछले साल तैयार मॉडल पर ग्रीन बोनस के तहत 50000 रुपये का फायदा मिल सकता है। वहीं, 2024 मॉडल पर 20 हजार रुपये ग्रीन बोनस मिल सकता है। आपको बता दें कि नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट को मीडियम रेंज और लॉन्ग रेंज जैसे दो वेरिएंट में पेश किया गया है और इनकी रेंज 325 km से लेकर 465 किलोमीटर तक है।
2023 मॉडल टाटा टियागो ईवी पर कुल 65,000 रुपये तक की बचत हो सकती है। इसमें 50,000 रुपये का ग्रीन बोनस और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बेनेफिट शामिल है। वहीं, 2024 मॉडल पर 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का ऑफर मिल रहा है। टियागो ईवी दो बैटरी पैक ऑप्शन- 19.4kWh और 24kWh के साथ आती है।
Tata Tigor EV के 2023 मॉडल पर कुल 1.05 लाख रुपये तक का ऑफर मिल सकता है, जिसमें 75,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। इस इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट सेडान में 26kWh बैटरी पैक आता है। खास बात यह है कि एक बार फुल चार्ज करने पर 315km की ड्राइविंग रेंज मिलने वाली है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।