कहा- कोई एजेंसी नहीं करती फोन पर पूछताछ, बचने के लिए बताए तीन चरण- रुको-सोचो और Action लो
Digital Arrest : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मन की बात कार्यक्रम में अन्य विषयों के साथ ही डिजिटल अरेस्ट (digital arrest) जैसे महत्वपूर्ण विषय पर भी चर्चा की। आज फ्रॉड करने के सबसे बड़े हथियार बन चुके इस मुद्दे पर उन्होंने एक ओर जहाँ लोगों की गलतफहमियां दूर की वहीं इस फ्रॉड से बचने के उपाय भी बताये।
इस विषय पर चर्चा शुरू करने के पहले श्रोताओं को एक ऑडियो सुनाया गया। इसके बाद पीएम श्री मोदी ने चर्चा शुरू करते हुए कहा- ये audio सिर्फ जानकारी के लिए नहीं है। ये कोई मनोरंजन वाला audio नहीं है, एक गहरी चिंता को लेकर के audio आया है। आपने अभी जो बातचीत सुनी, वो digital arrest के फरेब की है। ये बातचीत एक पीड़ित और fraud करने वाले के बीच हुई है।
कॉन्फिडेंस के साथ करते हैं वे बात
Digital arrest के फ्रॉड में फोन करने वाले, कभी पुलिस, कभी CBI, कभी नारकोटिक्स, कभी RBI, ऐसे भांति-भांति के लेबल लगाकर बनावटी अधिकारी बनकर बात करते हैं और बड़े कॉन्फिडेंस के साथ करते हैं। मुझे ‘मन की बात’ के बहुत से श्रोताओं ने कहा कि इसकी चर्चा जरूर करनी चाहिए।
ऐसे काम करती हैं यह गैंग
आइए, मैं आपको बताता हूँ, ये फ्रॉड करने वाली गैंग काम कैसे करती है, ये खतरनाक खेल क्या है? आपको भी समझना बहुत जरूरी है औरों को भी समझना उतना ही आवश्यक है।
पहला दांव– आपकी व्यक्तिगत जानकारी, वो सब जुटा करके रखते हैं। आप पिछले महीने गोवा गए थे, है ना? आपकी बेटी दिल्ली में पढ़ती है, है ना? वे आपके बारे में इतनी जानकारी जुटाकर रखते हैं कि आप दंग रह जाएंगे।
दूसरा दांव– भय का माहौल पैदा करो, वर्दी, सरकारी दफ्तर का सेटअप, कानूनी धाराएं, वो आपको इतना डरा देंगे फ़ोन पर बातों-बातों में आप सोच भी नहीं पाएंगे। और फिर उनका तीसरा दांव, शुरू होता है।
तीसरा दांव- समय का दबाव, ‘अभी फैसला करना होगा वर्ना आपको गिरफ्तार करना पड़ेगा”, – ये लोग पीड़ित पर इतना मनोवैज्ञानिक दवाब बना देते हैं कि वो सहम जाता है।
शिकार होने वालों में हर वर्ग के लोग
Digital arrest के शिकार होने वालों में हर वर्ग, हर उम्र के लोग हैं। लोगों ने डर की वजह से अपनी मेहनत से कमाए हुए लाखों रुपए गवां दिए हैं। कभी भी आपको इस तरह का कोई कॉल आए तो आपको डरना नहीं है। आप को पता होना चाहिए कोई भी जांच एजेंसी, Phone call या Video Call पर इस तरह पूछताछ कभी भी नहीं करती।
पीएम ने बताये सुरक्षा के तीन चरण
मैं आपको Digital सुरक्षा के तीन चरण बताता हूँ। ये तीन चरण हैं – ‘रुको-सोचो-एक्शन लो’। कॉल आते ही, ‘रुको’ – घबराएं नहीं, शांत रहें, जल्दबाजी में कोई कदम न उठाएं। किसी को अपनी व्यक्तिगत जानकारी न दें। संभव हो तो screenshot लें और Recording जरूर करें।
इसके बाद आता है, दूसरा चरण, पहला चरण था ‘रुको’, दूसरा चरण है ‘सोचो’। कोई भी सरकारी एजेंसी फोन पर ऐसे धमकी नहीं देती, न ही Video call पर पूछताछ करती है, न ही ऐसे पैसे की मांग करती है- अगर डर लगे तो समझिए कुछ गड़बड़ है।
और पहला चरण, दूसरा चरण और अब मैं कहता हूँ तीसरा चरण। पहले चरण में मैंने कहा- ‘रुको’, दूसरे चरण में मैंने कहा- ‘सोचो’, और तीसरा चरण कहता हूँ – ‘एक्शन लो’। राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 डायल करें, http://cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें। परिवार और पुलिस को सूचित करें, सबूत सुरक्षित रखें। ‘रुको’, बाद में ‘सोचो’, और फिर ‘एक्शन’ लो, ये तीन चरण आपकी डिजिटल सुरक्षा का रक्षक बनेंगे ।
समाज का दुश्मन है यह गिरोह
पीएम श्री मोदी ने आगे कहा मैं फिर कहूँगा digital arrest जैसी कोई व्यवस्था कानून में नहीं है। ये सिर्फ fraud है, फरेब है, झूठ है, बदमाशों का गिरोह है और जो लोग ऐसा कर रहे हैं, वो समाज के दुश्मन हैं। digital arrest के नाम पर जो फरेब चल रहा है, उससे निपटने के लिए तमाम जांच एजेंसियाँ, राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम कर रही हैं। इन एजेंसियों में तालमेल बनाने के लिए National Cyber Co-ordination Centre की स्थापना की गई है।
हजारों वीडियो कालिंग आईडी की बंद
एजेंसियों की तरफ से ऐसे fraud करने वाली हजारों video calling ID को block किया गया है। लाखों sim card, mobile phone और bank accounts को भी block किया गया है। एजेंसियाँ अपना काम कर रही हैं, लेकिन digital arrest के नाम पर हो रहे scam से बचने के लिए बहुत जरूरी है– हर किसी की जागरूकता, हर नागरिक की जागरूकता।
जो लोग भी इस तरह के cyber fraud का शिकार होते हैं, उन्हें ज्यादा-से-ज्यादा लोगों को इसके बारे में बताना चाहिए। आप जागरूकता के लिए #SafeDigitalIndia का प्रयोग कर सकते हैं। मैं स्कूलों और कॉलेजों को भी कहूँगा कि cyber scam के खिलाफ मुहिम में छात्रों को भी जोड़ें। समाज में सबके प्रयासों से ही हम इस चुनौती का मुकाबला कर सकते हैं।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com