Dhan Kharidi Slot Booking: धान और मोटे अनाज की खरीदी के लिए शुरू हुई स्लॉट बुकिंग, बगैर बुकिंग नहीं होगी बिक्री, इस लिंक से कराएं बुकिंग

By
Last updated:

Dhan Kharidi Slot Booking: धान और मोटे अनाज की खरीदी के लिए शुरू हुई स्लॉट बुकिंग, बगैर बुकिंग नहीं होगी बिक्री, इस लिंक से कराएं बुकिंग

Dhan Kharidi Slot Booking: मध्यप्रदेश में खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य 28 नव बर 2022 से प्रारंभ होकर 16 जनवरी 2023 तक किया जाएगा। इसी तरह मोटा अनाज (ज्वार एवं बाजरा) 01 दिस बर 2022 से 31 दिस बर 2022 तक खरीदा जाना प्रस्तावित है। इस वर्ष 2022-23 में स्लॉट बुकिंग के माध्यम से ही कृषकों से धान, ज्वार एवं बाजरा खरीदी का कार्य किया जाएगा। बिना स्लॉट बुकिंग के किसान अपनी उपज नहीं बेच पाएंगे।

जिला आपूर्ति अधिकारी बैतूल ने बताया कि किसानों के लिए स्लॉट बुकिंग की लिंक http://www.mpeuparian.nic.in/ पर 17 नवंबर 2022 से ओपन की जा रही हैं। कृषकों के द्वारा स्लॉट बुकिंग प्रति सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक की जा सकेगी। स्लॉट बुक होने के पश्चात् कृषक अपनी उपज, चयन किये गये खरीदी केन्द्र पर ही धान, ज्वार एवं बाजरा का विक्रय कर सकेगा, अन्य खरीदी केन्द्र पर नहीं। कृषक के द्वारा स्लॉट की बुकिंग केवल अपने विकासखंड के अंतर्गत स्थापित उपार्जन केन्द्र पर ही की जा सकेगी। अन्य विकासखंड में स्थापित खरीदी केन्द्र पर स्लॉट की बुकिंग की सुविधा नहीं होगी।

Also Read: Dry Skin Problems : सर्दी में रूखी त्वचा में आराम दिलाएगा ये असरकारक नुस्‍खा, इन नेचुरल चीजों के इस्तेमाल से स्किन हो जाएगी सॉफ्ट

ऐसे की जा सकेगी स्लॉट बुकिंग |Dhan Kharidi Slot Booking

कृषक को स्लॉट बुकिंग के समय ई-उपार्जन पोर्टल पर आधार से लिंक बैंक खाता क्रमांक एवं बैंक का नाम प्रदर्शित कराया जाएगा। जिसमें उपार्जित धान/ज्वार की राशि का भुगतान किया जाएगा। प्रदर्शित बैंक खाते का मिलान कृषक स्वयं अपनी बैंक पास बुक से पोर्टल पर सत्यापन करेगा। उसके उपरांत ही स्लॉट बुकिंग होगी। पोर्टल पर प्रदर्शित बैंक खाता त्रुटिपूर्ण होने अथवा अन्य कारणों से कृषक के द्वारा अन्य बैंक खाते में भुगतान चाहने पर कृषक को अपना नवीन बैंक खाता आधार से लिंक कराना होगा। उसके उपरांत ही स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी।

Also Read: Date Barfi Recipe Video: डायबिटीज के मरीजों के लिए वरदान है ये मिठाई, जरूर ट्राई करें आप, सेहत को होंगे गजब के फायदे

स्वयं या इन स्थानों से होगी बुकिंग |Dhan Kharidi Slot Booking

किसानों से खाद्य विभाग द्वारा अपील की गई है कि वे स्वयं अपने मोबाईल से या समीप की सहकारी समितियां, लोक सेवा केन्द्र, एमपी ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर, साइबर कैफे आदि के माध्यम से ई-उपार्जन पोर्टल की वेबसाईट http://mpeuparjan.nic.in/ पर शीघ्र अति शीघ्र धान/ज्वार एवं बाजरा विक्रय हेतु अपने स्लॉट की बुकिंग करवा लें। कृषक द्वारा स्लॉट बुक होने के 7 दिवस तक ही अपनी उपज का विकय, खरीद केन्द्र पर जाकर कर सकता है। उसके पश्चात् स्लॉट की वैधता स्वत: ही समाप्त हो जायेगी।

Also Read: Khad Par Update: भरपूर है खाद पर सर्वर में खराबी से वितरण में आ रही परेशानी, किसान और सेल्समैन दोनों परेशान, पौने चार लाख हेक्टेयर में होना है बुआई

एक ही बार में हो सकेगा विक्रय

कृषक द्वारा कुल पंजीकृत रकबे की उपज का विक्रय एक ही बार करने की सुविधा प्रदान की गई है। समर्थन मूल्य में धान खरीदी की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2023 एवं ज्वार/बाजरा खरीदी की अंतिम तिथि 31 दिस बर 2022 के 10 दिन पूर्व तक ही स्लॉट बुक करवाने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके पश्चात् स्लॉट की बुकिंग नहीं होगी पंजीकृत कृषकों से अनुरोध किया गया है कि वे धान/ज्वार एवं बाजरा विक्रय हेतु शीघ्रातिशीघ्र स्लॉट बुक करवाना सुनिश्चित करें।

https://www.betulupdate.com/36862/

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News