▪️ प्रकाश सराठे, रानीपुर
dhan kharidi 2022 : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में हो रही बेमौसम बारिश से इन दिनों चल रही धान खरीदी पर खासा असर पड़ा है। इस मौसम ने किसानों एवं समिति दोनों की ही चिंता बढ़ा दी है। बुधवार देर रात हुई तेज बारिश के चलते रानीपुर खरीदी केंद्र का परिसर कीचड़ से सन गया है। जिसके चलते आदिम जाति सेवा सहकारी समिति रानीपुर द्वारा गुरुवार के दिन खरीदी पूर्ण रूप से बंद रखी गई। दूरदराज से आए किसानों की ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की लाइन रानीपुर बस स्टैंड से लेकर रानीपुर नदी तक देखी गई।
किसानों ने बताया कि बुधवार देर रात को हुई तेज बारिश में भीगना पड़ा। वहीं गुरुवार को खरीदी बंद होने के कारण दिन भर भी उन्होंने अपने माल की रखवाली की। रानीपुर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में समर्थन मूल्य पर 195 किसानों से 12357 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है। परिवहन भी लगभग लगभग 12085 क्विंटल का हो चुका है। अब सिर्फ 272 क्विंटल बचा हुआ है। वह भी शीघ्र ही परिवहन हो जाएगा।
- Read Also : MP News: दो बड़े हादसे, चार की मौत; दो बस आपस में भिड़ी, स्वागत द्वार से टकराकर पलटा ट्रक
समिति के प्रबंधक परसराम वर्मा ने बताया कि बेमौसम हुई तेज बारिश के चलते खरीदी केंद्र पर कीचड़ गया है। जिसके चलते गुरुवार को खरीदी बंद रखी गई। किसान राजकुमार मलैया, गणेश यादव, सुमरन यादव आदि ने बताया कि हम लोग बुधवार सुबह से अपनी उपज बेचने के लिए समिति पर आए हुए हैं। बेमौसम हुई बारिश ने हमारी चिंताएं बढ़ा दी है। अब हम सारे किसान मौसम खुलने की राह देख रहे हैं। मौसम खुलने के बाद ही हम अपनी उपज समिति को बेच सकेंगे।
बारी का कर रहे किसान इंतजार
इधर दूसरी ओर जिन किसानों ने स्लॉट बुक कराया है वे अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा जिन किसानों ने अपने खेत में सुखाने के लिए धान रखी थी, उसे तिरपाल से ढंक कर सुरक्षित रखना पड़ है। गौरतलब है कि साइक्लोन मैंडूस के कारण जिले में मौसम बदला हुआ है। सोमवार को भी जिले में बेमौसम बारिश हुई थी। इस बदले मौसम से लोगों को खासी परेशानी उठाना पड़ रहा है।
https://www.betulupdate.com/38902/