Desi Jugad Ka Video: समय पर नहीं दी किस्त, बैंक वाले बाइक पर ही उठा ले गए मोटरसाइकिल, देखें वीडियो

By
Last updated:

Desi Jugad Ka Video: समय पर नहीं दी किस्त, बैंक वाले बाइक पर ही उठा ले गए मोटरसाइकिल, देखें वीडियो

Desi Jugad Ka Video: भारत सच में जुगाड़ का देश है। यहां देसी जुगाड़ से कई बड़े से बड़े काम इतनी आसानी से कर लिए जाते हैं जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो में दो बंदे एक मोटरसाइकिल को बाइक पर ही रख कर ले जाते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो महाराष्ट्र के वैजापुर का बताया जा रहा है। यहां पर एक किसान ने बाइक खरीदी थी, वह समय पर किस्त नहीं भर पाया तो बैंक वाले उसकी बाइक को उठाकर ले गए जिसका वीडियो वायरल हो गया।

यूजर्स बोले यह भारत में ही देखने को मिल सकता

इस वायरल हो रहे वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने जहां इस देसी जुगाड़ को यूनिक बताया। वहीं कई लोगों ने इस खतरनाक भी कहा। कई यूजर्स ने कहा कि यह भारत में ही देखने को मिल सकता है, वहीं कुछ ने कहा कि यह बहुत ही खतरनाक हो सकता है। एक यूजर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- सही है, बाइक को बाइक से ले गया, ट्रक कौन लाता उसके पैसे अलग से लगते। इसी तरह से अन्य यूजर ने लिखा कि बहुत ही रिस्की काम है।

यहां देखें वायरल वीडियो…

https://twitter.com/neharikasharmaa/status/1636689691440476160

सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

इस वीडियो को ट्विटर यूजर निहारिका शर्मा (@neharikasharmaa) ने 17 मार्च को पोस्ट किया। उन्होंने दावा किया कि यह मामला महाराष्ट्र के वैजापुर का है। जहां समय पर किश्त नहीं चुकाने पर बाइक को बाइक पर रखकर उठा ले गए। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जाने लगा।

For Feedback - feedback@example.com

Related News