Desi Jugaad : यूरिया खाद डालने किसान ने लगाया तगड़ा जुगाड़, लोगों ने कहा- गजब की है ये तकनीक

Desi Jugaad: यूरिया खाद डालने किसान ने लगाया तगड़ा जुगाड़, लोगों ने कहा- गजब की है ये तकनीक
Desi Jugaad: यूरिया खाद डालने किसान ने लगाया तगड़ा जुगाड़, लोगों ने कहा- गजब की है ये तकनीक

Desi Jugaad: भारतीय किसान कृषि की कम लागत और आय-उत्पादन में बढ़ोतरी के लिए कई प्रकार के जुगाड़ लगाते है, जो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है। अभी सर्दी का मौसम चल रहा है और इस समय कड़कड़ाती ठंड में किसानों के लिए खेती करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है, अगर फसलों में ठंड की वजह से सही समय पर पानी या खाद न दिया जाए तो फसल में उत्पादन में भी कमी या जाएगी।

इसी के चलते एक किसान ने यूरिया खाद छिड़कने का देसी जुगाड़ (Desi Jugaad) लगाया है, जिसे देखकर किसानों का दिमाग हिल गया है। जुगाड़ कड़ाके की ठंड में फसलों मे यूरिया खाद छिड़कने को लगाया देसी जुगाड़ (Desi Jugaad)….

Also Read: Desi Jugaad : इस शख्‍स ने जुगाड़ से ऑल्टो कार को बना दिया Hilux, वीडियो देखकर घूमा लोगों का दिमाग

किसान ने लगाया देसी जुगाड़ (Desi Jugaad)

यूरिया खाद का छिड़काव इस तरह से फसलों को सही समय पर बीज-खाद और पानी देना बहुत जरूरी है। किसान को अपनी सरसों की फसल में पानी देते समय यूरिया खाद का छिड़काव करना था लेकिन ठंड की वजह से सरसों की फसल के अंदर जाने का मन नहीं कर रहा था, इसलिए एक किसान ने अपना दिमाग लगाकर ठंड से बचने के लिए ये जुगाड़ लगाया है।

सबसे पहले किसान ने यूरिया बेग को अपने पानी वाले खाल की मेड़ पर रख लिया और नीचे वाले हिस्से मे छोटा छेद कर उसमे एक पाइप लगा दी ठीक उसी तरह धीरे धीरे पाइप के माध्यम से खाद निकलर पानी गिर रही है, और वह पानी सरसों की फसल में दिया जा रहा है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Mp Election 2023

Related Articles

Back to top button