Deendayal Rasoi: दीनदयाल रसोई में परोस रहे कच्चे चावल और पानी की भरमार वाली सब्जी-दाल, निरीक्षण में खुली पोल

By
On:

Deendayal Rasoi: दीनदयाल रसोई में परोस रहे कच्चे चावल और पानी की भरमार वाली सब्जी-दाल, निरीक्षण में खुली पोल▪️ राकेश अग्रवाल, मुलताई

Deendayal Rasoi: गरीबों को अच्छा खाना उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री ने मुलताई में दीनदयाल रसोई की शुरुआत करवाई थी। जिसमें ₹5 में गरीबों को भरपेट भोजन दिया जाना था। लेकिन, शुभारंभ के 4 दिन के अंदर ही ठेकेदार ने खाने की क्वालिटी बिगाड़ दी है।सीएमओ जब आज शिकायत पर निरीक्षण करने पहुंचे तो उन्होंने पाया कि दाल में केवल पानी-पानी था, वहीं सब्जी घटिया बनी हुई थी, चावल भी कच्चे थे। पूरे मामले को लेकर सीएमओ की ओर से ठेकेदार को नोटिस जारी किया जा रहा है।

इधर यह बात भी सामने आई है कि कितने लोगों को खाना परोसा जा रहा है, इसका कोई हिसाब-किताब भी ठेकेदार नगर पालिका में प्रस्तुत नहीं कर रहा है। नगर में 2 सितंबर से दीनदयाल रसोई (Deendayal Rasoi) की शुरुआत नगर का हाई स्कूल मैदान स्थित कमरों में की गई थी। पहले ही इस रसोई को नगर के मुख्य बस स्टैंड पर इतनी दूर शुरू करने को लेकर विवाद चल रहा था। इधर अब खाने की क्वालिटी भी रसोई में घटिया दी जा रही है

Deendayal Rasoi: दीनदयाल रसोई में परोस रहे कच्चे चावल और पानी की भरमार वाली सब्जी-दाल, निरीक्षण में खुली पोलसीएमओ आरके इवनाती ने बताया कि उन्हें आज शिकायत मिली थी कि दीनदयाल रसोई में घटिया खाना भरोसा जा रहा है। शिकायत पर वह तुरंत दीनदयाल रसोई पहुंचे। जहां उन्होंने खाने की क्वालिटी चेक की। उन्होंने पाया कि दाल में केवल पानी-पानी था, वही सब्जी भी खराब बनी थी एवं सब्जी में सब्जी नजर नहीं आ रही थी। केवल पानी में मसाले मिला दिए गए थे। वहीं चावल भी कच्चे थे। इस संबंध में दीनदयाल के ठेकेदार को नोटिस जारी किया जा रहा है। वहीं उन्होंने बताया कि ठेकेदार की ओर से इसका हिसाब किताब नहीं दिया जा रहा है कि कितनी थाली खाना रोजाना दीनदयाल रसोई (Deendayal Rasoi) से बेचा जा रहा है। इसके लिए भी एक कर्मचारी को वहां पर नियुक्त किया जा रहा है। जिससे कि यह हिसाब मिल सके कि रोजाना कितनी थाली खाना लोगों को प्रदान किया जा रहा है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News