Death In Accident : बैतूल। जिले के बोरदेही थाना क्षेत्र में खेत में जुताई कर रहे युवक की ट्रैक्टर पलटने और उसमें दब जाने से मौत हो गई। इधर बैतूल-चिचोली नेशनल हाईवे पर एक ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। हादसे के बाद दोनों ही वाहनों के ड्राइवर और क्लिनर वाहन छोड़ कर फरार हो गए। जिससे जाम लग गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बोरदेही के बेहड़ी का निवासी बबलू वरकड़े 21 वर्ष रविवार रात को खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर खेत तैयार कर रहा था। इस बीच अचानक उसका ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत में ही पलट गया। जिससे किसान उसके नीचे दब गया।
परिजन तत्काल उसे सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। आमला पुलिस ने अस्पताल में परिजनों के बयान लेकर पीएम कराया है।
बोरदेही क्षेत्र का मामला होने पर आमला पुलिस ने ्रशून्य पर मर्ग कायम कर बोरदेही थाना डायरी भेज दी है। प्रकरण में अब आगे की विवेचना बोरदेही पुलिस द्वारा की जाएगी।
- यह भी पढ़ें : Optical Illusion : केवल 1% लोग ही 7 सेकंड में तोतों के बीच छिपी तितली ढूंढ पाएं है, आप करें ट्राई….
हाईवे पर ट्रैक्टर और ट्रक की टक्कर (Death In Accident)
सोमवार दोपहर में बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर ग्राम भडूस के पास एक ही लेन से आ रहे ट्रैक्टर और ट्रक की टक्कर हो गई। जैसे ही हादसा हुआ ट्रक और ट्रैक्टर दोनों के चालक और क्लिनर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद रास्ता जाम हो गया।
- यह भी पढ़ें : DA Hike 2024 : इस महीने से मिलेगा बढ़े हुए डीए का लाभ, बढ़कर आएगी सैलरी, एरियर को लेकर भी आया बड़ा अपडेट…
छोटे वाहन ही निकल पा रहे (Death In Accident)
इससे केवल छोटे वाहन ही सड़क से निकल पा रहे थे बड़े वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन घटना स्थल पर दोनों वाहनों में सवार ड्राइवर-क्लिनर का कहीं अता-पता नहीं था।
सड़क पर पलट गई ट्रॉली (Death In Accident)
जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर क्रमांक एमपी-48/एए-5509 भैंसदेही से चना भरकर बैतूल आ रहा था। ग्राम भडूस के पास पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी-09/एचएच-7143 ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर की ट्रॉली सड़क पर ही पलट गई।
- यह भी पढ़ें : Desi Jugaad: किसान का सस्ता जुगाड़! अब खेतों से जानवर रहते है कोसो दूर, देखें वायरल वीडियो….
घायलों की नहीं जानकारी (Death In Accident)
हादसे के बाद दोनों वाहन के ड्राइवर और क्लीनर वाहन छोड़कर फरार हो गए। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई, लेकिन हादसे में घायलों की कोई जानकारी ही नहीं मिल पा रही थी।
बड़े वाहनों की रूकी आवाजाही (Death In Accident)
प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक घटना के बाद हाइवे की एक लेन पर बड़े वाहनों की आवाजाही रुक गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी वाहन में सवार लोगों के विषय में पतासाजी, लेकिन कुछ पता नहीं लग पाया। लिहाजा वाहनों को रास्ते से हटाने की कार्यवाही शुरू की गई।
- यह भी पढ़ें : Cow Farming: दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए गाय की इन 3 नस्लों का करें पशुपालन, बंपर उत्पादन के साथ बढ़ेगी कमाई…
ट्रॉली में भरा थाना चना (Death In Accident)
जिला अस्पताल चौकी में पदस्थ कर्मचारियों ने भी बताया कि दुर्घटना में घायल किसी भी व्यक्ति को अस्पताल नहीं लाया गया है। बताया जा रहा है कि उक्त ट्रैक्टर भंैसदेही निवासी किसी अनाज व्यापारी का है। ट्रॉली में लगभग 50 क्विंटल चना भरा हुआ है। जिसे बेचने के लिए बैतूल लाया जा रहा था।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇