Death In Accident : बैतूल। जिले के शाहपुर और आठनेर थाना क्षेत्र में हुए 2 सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। उनका इलाज चल रहा है। पुलिस दोनों ही मामलों में जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शाहपुर थाना क्षेत्र के पाठई गांव के जगदीश पिता चिक्कू (38) और दिलीप पिता कोदू (40) मोटर साइकिल से निशाना गए थे। वे पड़ोस में होने वाली शादी के लिए वाहन की बात करने गए थे। दोनों बात करके वापस अपने गांव लौट रहे थे।
वापसी में उन्होंने नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाया। इसके बाद जैसे ही हाईवे पर पहुंचे तो बरेठा की ओर से आ रहे पेट्रोल टैंकर ने उनकी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। जिससे जगदीश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पीछे बैठे दिलीप को गंभीर चोट आई है। उसे राहगीरों ने शाहपुर अस्पताल में भर्ती कराया है।
टैंकर की हो रही तलाश
बताया जाता है कि मृतक जगदीश गांव में खेती करता था। उसकी 18 और 15 साल की दो बेटियां हैं। पुलिस ने मौके से शव बरामद कर पीएम के लिए शाहपुर अस्पताल पहुंचाया है। इस मामले में मर्ग कायम किया गया है। टक्कर मारने वाले टैंकर की तलाश की जा रही है।
- यह भी पढ़ें : Dulhan ke Dance ka video : दूल्हे के साथ दुल्हन ने जमकर लगाए ठुमके, खूब मजे ले रहे लोग, देखें वीडियो
आठनेर के पास हुई दूसरी दुर्घटना (Death In Accident)
इससे पहले बुधवार देर शाम आठनेर के पास हुए हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा आठनेर-भैंसदेही मार्ग पर हुआ।
- यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2024 : बल्ले-बल्ले… यहां फ्री में देख सकेंगे टी20 वर्ल्ड कप के मैच, देखें डिटेल…
धामोरी आ रहे थे युवक (Death In Accident)
बताया जाता है कि बाइक सवार होकर तीन युवक ठाकुर पिता संजय वाड़िवा (20), राज पिता सुखराज (17) और बलवंत पिता भूदान परते (24) गांव रबड़या से धमोरी की तरफ जा रहे थे। इस बीच धमोरी मोड़ पर वे हादसे का शिकार हो गए।
- यह भी पढ़ें : Flipkart Sale : फ्लिपकार्ट की बिग एंड ऑफ सीजन सेल 2024 शुरू, भारी छूट के साथ बुकिंग के दिन ही डिलिवरी
दो की मौके पर ही मौत (Death In Accident)
इस हादसे में ठाकुर वाड़िवा और राज की मौत हो गई। जबकि बलवंत परते घायल हो गया। सभी को आठनेर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
- यह भी पढ़ें : Betul Collector Action : एक्शन मोड में कलेक्टर, पहुंचे बस स्टैंड, हटवाया अतिक्रमण, होटल का शटर डाउन
इस तरह हुआ हादसा (Death In Accident)
पुलिस के मुताबिक घायल युवक ने बताया कि धामोरी की तरफ जा रहे थे। सामने से एक साइकिल पर लकड़ी का ग_ा लेकर कोई जा रहा था। उसे बचाने के दौरान उनकी बाइक को पीछे से किसी वाहन ने टक्कर मार दी। इसी दौरान बस भी आ गई। जिसकी लाइट से कुछ समझ नहीं आया।
- यह भी पढ़ें : Betul Accident News : डंपर की टक्कर से होमगार्ड सैनिक की मौत; खंती में गिरी कार, तीन घायल
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com