Death In Accident : दो सड़क हादसों में तीन की मौत, दो गंभीर घायल 

Death In Accident : बैतूल। जिले के शाहपुर और आठनेर थाना क्षेत्र में हुए 2 सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। उनका इलाज चल रहा है। पुलिस दोनों ही मामलों में जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शाहपुर थाना क्षेत्र के पाठई गांव के जगदीश पिता चिक्कू (38) और दिलीप पिता कोदू (40) मोटर साइकिल से निशाना गए थे। वे पड़ोस में होने वाली शादी के लिए वाहन की बात करने गए थे। दोनों बात करके वापस अपने गांव लौट रहे थे।

वापसी में उन्होंने नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाया। इसके बाद जैसे ही हाईवे पर पहुंचे तो बरेठा की ओर से आ रहे पेट्रोल टैंकर ने उनकी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। जिससे जगदीश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पीछे बैठे दिलीप को गंभीर चोट आई है। उसे राहगीरों ने शाहपुर अस्पताल में भर्ती कराया है।

टैंकर की हो रही तलाश

बताया जाता है कि मृतक जगदीश गांव में खेती करता था। उसकी 18 और 15 साल की दो बेटियां हैं। पुलिस ने मौके से शव बरामद कर पीएम के लिए शाहपुर अस्पताल पहुंचाया है। इस मामले में मर्ग कायम किया गया है। टक्कर मारने वाले टैंकर की तलाश की जा रही है।

आठनेर के पास हुई दूसरी दुर्घटना  (Death In Accident)

इससे पहले बुधवार देर शाम आठनेर के पास हुए हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा आठनेर-भैंसदेही मार्ग पर हुआ।

धामोरी आ रहे थे युवक (Death In Accident) 

बताया जाता है कि बाइक सवार होकर तीन युवक ठाकुर पिता संजय वाड़िवा (20), राज पिता सुखराज (17) और बलवंत पिता भूदान परते (24) गांव रबड़या से धमोरी की तरफ जा रहे थे। इस बीच धमोरी मोड़ पर वे हादसे का शिकार हो गए।

दो की मौके पर ही मौत (Death In Accident) 

इस हादसे में ठाकुर वाड़िवा और राज की मौत हो गई। जबकि बलवंत परते घायल हो गया। सभी को आठनेर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

इस तरह हुआ हादसा (Death In Accident)

पुलिस के मुताबिक घायल युवक ने बताया कि धामोरी की तरफ जा रहे थे। सामने से एक साइकिल पर लकड़ी का ग_ा लेकर कोई जा रहा था। उसे बचाने के दौरान उनकी बाइक को पीछे से किसी वाहन ने टक्कर मार दी। इसी दौरान बस भी आ गई। जिसकी लाइट से कुछ समझ नहीं आया।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment