⇒युनूस खान, दामजीपुरा (बैतूल)
Death In Accident : बुधवार-गुरुवार की रात्रि में मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक ट्रैक्टर और बाइक की जबरदस्त भिडंत हो गई। इससे बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह दर्दनाक हादसा बैतूल जिले के भीमपुर विकासखंड के ग्राम झिरना बटकी और गुल्लर ढाना के बीच हुआ। बताते हैं कि भीमपुर ब्लॉक के नहरपुर ग्राम निवासी मुकेश पिता रामू काकोड़िया उम्र 22 वर्ष और संतोष पिता लालसिंह उम्र 24 वर्ष बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे।
- यह भी पढ़ें: Optical Illusion : चतुर दिमाग है तो 10 सेकंड में खोजे तस्वीर में छिपा छाता, करें चैलेंज पूरा…
इसी दौरान गुल्लर ढाना और झिरना बटकी के पास अंधी रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर को उन्होंने ओवरटेक किया। उन्होंने जैसे ही ओवरटेक किया वैसे ही जोरदार टक्कर हो गई। बताया जाता है कि टक्कर इतनी तेज रफ्तार में हुई कि बाइक और उस पर सवार दोनों युवक कई फीट दूर फिंका गए।
- यह भी पढ़ें: Post Office FD Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 1 लाख की FD करवाने पर मिलता है शानदार रिटर्न, बस करें ये काम….
कहा जा रहा है कि ट्रैक्टर चिल्लौर भंवईपुर जा रहा था। सूचना मिलते ही ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। दोनों के शव पंचनामा की कार्यवाही करने के बाद भीमपुर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाए गए हैं। पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर विवेचना शुरू कर दी है। गांव के दो युवकों की दर्दनाक मौत से क्षेत्र में मातम पसर गया है।
- यह भी पढ़ें: IAS Success Story: किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं ये IAS, कई कोशिशों के बाद नहीं रूके कदम, फिर क्लियर किया UPSC…
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com