बैतूल जिले के बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम टूराबोरगांव का निवासी युवक बिना मुंडेर के कुएं में मछली पकड़ रहा था। उसी दौरान संतुलन बिगड़ने से युवक कुएं में गिर गया। कुएं में भरे पानी में डूबने से युवक मौत हो गई।
ग्राम टूराबोरगांव निवासी किशोरी पिता रामराव बावने 35 साल रविवार को ग्राम के पास नाले के बाजू में स्थित बिना मुंडेर के कुएं पर मछली पकड़ रहा था। इसी दौरान किशोरी का संतुलन बिगड़ गया और वह कुए में गिर गया। कुए में भरे पानी में डूबने से किशोरी की मौत हो गई।
बोरदेही थाना के सहायक उपनिरीक्षक श्रीराम मंडावी ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे। पूछताछ के दौरान किशोरी की मां कलाबाई ने बताया सुबह किशोरी कुए पर मछली पकड़ने जाने का कह कर घर से निकला था।
दोपहर तक घर नहीं पहुंचा तो कुएं पर जाकर देखा। कुएं के पास मछली पकड़ने का गल और किशोरी की चप्पल दिखी तो ग्रामीणों को बुलाकर कुएं में गल डालकर देखा। गल में किशोरी का शव फंसकर बाहर आया। कलाबाई की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है।