Olavrishti Se Nuksan : बैतूल। गर्मी के मौसम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चक्रवाती हवाओं के साथ हुई बारिश तथा ओलावृष्टि से जबरदस्त नुकसान हुआ है। 20 मई की शाम को चक्रवाती हवाओं ने बैतूल के समीप स्थित खंडारा ग्राम में जमकर तबाही मचाई।
इस बारे में जानकारी मिलते ही बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने 21 मई को खंडारा ग्राम पहुंचे। यहां उन्होंने चक्रवाती हवाओं से हुए नुकसान का जायजा लिया। साथ ही प्रभावित ग्रामीणों से चर्चा कर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
मौके से ही दिए यह निर्देश
बैतूल विधायक ने मौके से ही मोबाइल से राजस्व अधिकारियों से चर्चा की। उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया। चक्रवाती हवाओं से हुए नुकसान का तत्काल सर्वे एवं नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए। प्रभावितों को जल्द से जल्द राहत दिलवाने की बात भी कही।
- यह भी पढ़ें : Majedar Jokes : लड़का सपरिवार लड़की देखने पहुंचा.. उनके सामने लड़की के गुणों की प्रशंसा की…
मदद में नहीं छोड़ेंगे कसर
बैतूल विधायक श्री खंडेलवाल ने प्रभावित ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि प्राकृतिक आपदा की घड़ी में वे और पूरी मध्य प्रदेश सरकार उनके साथ है। प्रभावितों को मदद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
ग्रामीणों को बंधाया ढांढस (Olavrishti Se Nuksan)
20 मई को शाम करीब 5 से 5.30 बजे चक्रवाती हवाएं चली थी। इसने खंडारा सहित आसपास के ग्रामों में जमकर तबाही मचाई। चक्रवाती हवाओं से खंडारा ग्राम में लगभग 80 एवं ग्यारसपुर ग्राम में लगभग 14 मकानों को नुकसान पहुंचा।
तूफानी हवाओं से अनेक मकानों की छत की टीन उड़ गई। कुछ मकानों की दीवारें ढह गई। दर्जनों पेड़ एवं बिजली के खंभे उखड़ गए। विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई।
- यह भी पढ़ें : MP Weather Update Today : एमपी में भीषण गर्मी के बीच बारिश की चेतावनी, बैतूल समेत इन जिलों में IMD ने जारी किया अलर्ट
घर पहुंच कर की चर्चा (Olavrishti Se Nuksan)
विधायक श्री खंडेलवाल ने प्रभावित ग्रामीणों के घर पहुंच कर उनसे भी चर्चा की। साथ ही प्राकृतिक आपदा की घड़ी में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। चक्रवाती हवाओं से विद्युत पोल एवं विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इससे ग्रामीण इलाकों में बिजली सप्लाई ठप हो गई थी।
सप्लाई शुरू करने के निर्देश (Olavrishti Se Nuksan)
बैतूल विधायक ने बिजली कंपनी के अफसरों को जल्द से जल्द विद्युत सप्लाई शुरू करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व अधिकारी को मौके से ही मोबाइल से पूरी वस्तुस्थिति से अवगत कराया। साथ ही प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का तत्काल सर्वे और आकलन कर प्रभावितों को जल्द से जल्द राहत दिलवाने के निर्देश दिए।
- यह भी पढ़ें : Loving Couple Committed Suicide : प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के सामने कूदकर लगाया मौत को गले
दौरे के दौरान यह थे साथ (Olavrishti Se Nuksan)
बैतूल विधायक के दौरे में बडोरा मंडल अध्यक्ष नीतू पटेल, प्रवीण मंडाले, हरिओम राठौर, लक्ष्मण यादव, शक्ति केंद्र प्रभारी नवनीत महतो एवं देवेश पटेल मौजूद थे।
- यह भी पढ़ें : Vivo Y200 Pro 5G Launch in India : Vivo ने अपने ग्राहकों के लिए वाई सीरीज में नया स्मार्टफोन किया लॉन्च
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहेbetulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com