Olavrishti Se Nuksan : विधायक ने किया तूफान और ओलावृष्टि से हुई क्षति का मुआयना

Olavrishti Se Nuksan : बैतूल। गर्मी के मौसम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चक्रवाती हवाओं के साथ हुई बारिश तथा ओलावृष्टि से जबरदस्त नुकसान हुआ है। 20 मई की शाम को चक्रवाती हवाओं ने बैतूल के समीप स्थित खंडारा ग्राम में जमकर तबाही मचाई।

इस बारे में जानकारी मिलते ही बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने 21 मई को खंडारा ग्राम पहुंचे। यहां उन्होंने चक्रवाती हवाओं से हुए नुकसान का जायजा लिया। साथ ही प्रभावित ग्रामीणों से चर्चा कर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

Olavrishti Se Nuksan : विधायक ने किया तूफान और ओलावृष्टि से हुई क्षति का मुआयना

मौके से ही दिए यह निर्देश

बैतूल विधायक ने मौके से ही मोबाइल से राजस्व अधिकारियों से चर्चा की। उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया। चक्रवाती हवाओं से हुए नुकसान का तत्काल सर्वे एवं नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए। प्रभावितों को जल्द से जल्द राहत दिलवाने की बात भी कही।

मदद में नहीं छोड़ेंगे कसर 

बैतूल विधायक श्री खंडेलवाल ने प्रभावित ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि प्राकृतिक आपदा की घड़ी में वे और पूरी मध्य प्रदेश सरकार उनके साथ है। प्रभावितों को मदद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

Olavrishti Se Nuksan : विधायक ने किया तूफान और ओलावृष्टि से हुई क्षति का मुआयना

ग्रामीणों को बंधाया ढांढस (Olavrishti Se Nuksan)

20 मई को शाम करीब 5 से 5.30 बजे चक्रवाती हवाएं चली थी। इसने खंडारा सहित आसपास के ग्रामों में जमकर तबाही मचाई। चक्रवाती हवाओं से खंडारा ग्राम में लगभग 80 एवं ग्यारसपुर ग्राम में लगभग 14 मकानों को नुकसान पहुंचा।

तूफानी हवाओं से अनेक मकानों की छत की टीन उड़ गई। कुछ मकानों की दीवारें ढह गई। दर्जनों पेड़ एवं बिजली के खंभे उखड़ गए। विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई।

घर पहुंच कर की चर्चा (Olavrishti Se Nuksan)

विधायक श्री खंडेलवाल ने प्रभावित ग्रामीणों के घर पहुंच कर उनसे भी चर्चा की। साथ ही प्राकृतिक आपदा की घड़ी में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। चक्रवाती हवाओं से विद्युत पोल एवं विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इससे ग्रामीण इलाकों में बिजली सप्लाई ठप हो गई थी।

Olavrishti Se Nuksan : विधायक ने किया तूफान और ओलावृष्टि से हुई क्षति का मुआयना

सप्लाई शुरू करने के निर्देश (Olavrishti Se Nuksan)

बैतूल विधायक ने बिजली कंपनी के अफसरों को जल्द से जल्द विद्युत सप्लाई शुरू करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व अधिकारी को मौके से ही मोबाइल से पूरी वस्तुस्थिति से अवगत कराया। साथ ही प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का तत्काल सर्वे और आकलन कर प्रभावितों को जल्द से जल्द राहत दिलवाने के निर्देश दिए।

दौरे के दौरान यह थे साथ (Olavrishti Se Nuksan)

बैतूल विधायक के दौरे में बडोरा मंडल अध्यक्ष नीतू पटेल, प्रवीण मंडाले, हरिओम राठौर, लक्ष्मण यादव, शक्ति केंद्र प्रभारी नवनीत महतो एवं देवेश पटेल मौजूद थे।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहेbetulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment