Dadi ka video: सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मेरठ का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक दादी (Dadi Ka Viral Video) उड़नपरी बनकर रेस में भागती नजर आ रही है। दादी को इस तरह रेस में दौड़ता देख हर कोई हैरान हो जाता है कि इस उम्र में जहां लोग चल नहीं पाते और ये दादी रेस में दौड़ रही (grandma running a race) है। दादी ने मात्र 49 सेकंड में 100 मीटर की रेस भी पूरी कर ली। इंटरनेट पर इर व्यक्ति दादी की जमकर तारीफ कर रहा है।
Dadi ka video देख उत्साहित हुए लोग
इंटरनेट पर छाई दादी के इस वीडियो को देख लोग उत्साहित भी नजर आए। वीडियो में बुज़ुर्ग दादी ख़ुद ही तालियां बजाते हुए ट्रैक पर दौड़ते दिख रही है। रेस के दौरान चक दे इंडिया का गीत बज रहा था। पूरी रेस के दौरान दादी कहीं भी नहीं रूकी, जब 100 मीटर की रेस पूरी हो गई तब ही दादी रूकती है। रेस पूरा करने में दादी को 49 सेकंड का वक्त लगा। साड़ी पहनकर दौड़ती दादी को देखना हर किसी के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ था। महिला की सेहत का राज़ भी शायद दौड़ना ही है।
- Also Read: LPG GAS Price Today: आम जनता के लिए बड़ी खुशखबरी! इतनी सस्ती हो जाएगी गैस, सरकार का है खास प्लान
कमेंट बॉक्स में हो रही सराहना
दादी की सेहत को लेकर हर कोई उनकी सराहना कर रहा है। वायरल वीडियो के कमेंट सेक्शन में सोशल मीडिया यूजर्स दादी की खूब तारीफ कर रहे है। जबकि कुछ लोग तो उनकी लाजवाब सेहत का राज भी पूछ रहे है।
यहां देखें दादी का वायरल वीडियो…
Source: News18