DA Hike Update: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, केंद्र के लाखों कर्मचारियों का इंतजार खत्म हो रहा है। सरकार केंद्र कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा कर सकती है। 31 जनवरी यानी आज कर्मचारियों के लिए नया अपडेट जारी हो सकता है, जिसमें 1 जनवरी से लागू होने वाला महंगाई भत्ता का पूरा आंकड़ा 31 जनवरी तक जारी होगा।
आपको बता दें यह आंकड़ा AICPI का है, इसके आधार पर ही पता चलेगा कि कर्मचारियों का महंगाई भत्ता कितना बढ़ेगा। इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाया जाएगा। महंगाई भत्ता बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगा।
DA में हुई बढ़ोतरी (DA Hike Update)
सरकार ने पिछले बार भी केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ाया था। यह महंगाई भत्ता जुलाई 2023 में लागू हुआ था। इस बार जनवरी 2024 में महंगाई भत्ते का ऐलान होगा। बता दें कि इस बार भी 4 फीसदी का इजाफा होगा। अभी के दौर में जिस तरह मंहगाई के हालात हैं, उसको देखते हुए AICPI-IW ने आंकड़े जारी किए है उससे साफ जाहिर होता है कि आने वाले दिनों में महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की तेजी देखने को मिलेगी।
महंगाई भत्ते का लेबल 50 फीसदी के करीब (DA Hike Update)
AICPI इंडेक्स के हिसाब से जुलाई से नवंबर तक के फिलहाल महंगाई भत्ता 49।68 फीसदी के स्तर पर पहुंच गया है। ऐसे में दिसंबर में इसमें 0।32 अंक या फिर इससे ज्यादा कि बढ़तरी हुई है तो यह 50 फीसदी के पार पहुंच जाएगा। ऐसे में इस बार फिर महंगाई भत्ता में 4 फीसदी बढ़ोतरी की पूरी संभावना है। (DA Hike Update)
DA-DR में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद (DA Hike Update)
अगर इस बार भी DA और DR में 4 फीसदी का इजाफा होगा। यह लगातार चौथी बार होगा जब महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। पहले यह 38 फीसदी के स्तर पर था जो लगातार तीन बार 4-4 फीसदी के हिसाब से बढ़कर 46 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच चुका है। (DA Hike Update)
- Also Read: MP Rojgar Yojanayen : सात लाख युवाओं को मिलेगा 5151 करोड़ का ऋण, शुरू कर सकेंगे खुद का रोजगार
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇