DA Hike News : कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, बढ़ाया 4% DA, इतने बढ़कर मिलेंगे पैसे

By
Last updated:

DA Hike News : केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्‍ता (डीए) 4% से बढ़ाकर 50% कर दी गई है। संशोधित दरें 1 जनवरी 2024 से प्रभावी हो गई हैं। बढ़े हुए डीए के लिए कौन पात्र होगा और इसकी गणना कैसे की जाएगी?

वहीं नागरिक केंद्र सरकार के पेंशनर्स और परिवारिक पेंशनर्स, जिनमें पीएसयू, स्वायत्त निकायों में केंद्र सरकार के पेंशनर्स भी शामिल हैं। जिनके लिए इस डिपार्टमेंट के ऑफिस मेमोरेंडम संख्या 4/34/2002-पी एंड पीडब्ल्यू खंड II दिनांक 23.06.2017 के तहत आदेश जारी किया गया है। 15 साल की कम्युटेशन पीरियड खत्म होने के बाद पूर्ण पेंशन स्कीम की बहाली भी होगी।

सशस्तर बल पेंशनर्स या फिर परिवारिक पेंशनर्स और नागरिक पेंशनर्स या परिवारिक पेंशनर्स को डिफेंस सर्विस से भुगतान किया जाता है। अखिल भारतीय सर्विस पेंशनर्स और परिवारिक पेंशनर्स, रेलवे और परिवारिक पेंशनर्स, आखिर पेंशन पर पेंशनर्स आदि है।

बर्मा सिविलियन पेंशनर्स और परिवारिक पेंशनर्स, साथ में ही बर्मा और पकिस्तान के विस्थापित सरकारी पेंशनर्स के पेंशनर्स को इस डिपार्टमेंट के दिनांक 11.09.2017 के ओएम नंबर 23/3/2008-पी एंड पीडब्ल्यू (बी) के तहत सूचना दी जाएगी। इस बीच में DoPPW के मुताबिक न्याय विभाग रिटायर सुप्रीम कोर्ड और हाई कोर्ड न्यायाधीशों के लिए अलग-अलग आदेश देगा।

पेंशनर्स को कितना मिलेगा डीए

डीए में 4 फीसदी का इजाफा हो गया है। डीए बढ़ने पर रिटायर केंद्र सरकार के कर्मचारियों की मंथली पेंशन बढ़ जाएगी। उदाहरण के लिए केंद्र सरकार के पेंशनर्स को बेसिक पेंशन के रूप में मंथली 40100 रुपये प्राप्त होते हैं। 46 फीसदी डीए पर पेंशनर्स को डीए के रूप में 18446 रुपये मिलेंगे। नए इजाफे के बाद हर महीने डीए के रूप में 20050 रुपये मिलेंगे। इसके उनकी मासिक पेंशन 1604 रुपये बढ़ जाएगी। पेंशनर्स को जल्द ही बढ़ी हुई डीए मिलने वाली है, क्यों कि डीओबीपीडब्ल्यू ने बैंकों को अगले की प्रतीक्षा किए बिना पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्‍ता का भुगतान करने का निर्देश दिया है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com  

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Mp Election 2023

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment