DA Hike : कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! सरकार ने दी सौगात, बढ़कर मिलेगी सैलरी

DA Hike : सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आज महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। दरअसल, गुरुवार 7 मार्च 2024 को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सरकार ने 4 फीसदी महंगाई भत्ते की इजाफे की मंजूरी मिल गई है। वहीं कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगा। केंद्रीय कैबिनेट के इस फैसले का फायदा 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और करीब 68 लाख पेंशनर्स को होगा। साथ ही सरकार ने उज्ज्वला स्कीम को भी एक साल के लिए बढ़ाने की घोषणा की है। आइए जानते है महंगाई भत्‍ते के बारे में सबकुछ…

केंद्रीय कर्मचारियों का बढ़ेगा DA (DA Hike)

सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ाया है। अभी केंद्रीय कर्मचारियों को मिल रहा महंगाई भत्ता 46% है, इस बढ़ोतरी के बाद DA 50% हो जाएगा। इस फैसले से सरकार पर 12,868.72 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ आएगा। मार्च महीने के वेतन में महंगाई भत्ता बढ़कर आएगा।

HRA भी बढ़ेगा (DA Hike)

अब नई बढ़ोतरी के बाद डीए 50 फीसदी तक पहुंच जाएगा। 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक इस बढ़ोतरी के साथ केंद्र सरकार के कर्मचारियों के टेक-होम सैलेरी पैकेज में इजाफा तय है। सातवां वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक HRA बढ़ोतरी के लिए तीन कैटेगरी के तहत शहरों को बांटा गया है। ये कैटेगरी- X,Y & Z है।

X कैटेगरी के कर्मचारी शहरों/कस्बों में रहता है तो उसका HRA बढ़कर 30 फीसदी हो जाएगा। इसी तरह, Y कैटेगरी के लिए 20 फीसदी और Z कैटेगरी के लिए HRA की दर 10 फीसदी की होगी। अभी X,Y & Z के शहरों/कस्बों में रहने वाले कर्मचारियों को क्रमशः 27, 18 और 9 फीसदी एचआरए मिलता है।

ग्रेच्युटी में भी होगा इजाफा (DA Hike)

महंगाई भत्ता में इजाफा होने के बाद HRA के अलावा ग्रेच्युटी की सीमा में भी इजाफा होगा। सरकार के इस निर्णय के बाद ग्रेच्युटी 20 लाख रुपए से बढ़कर 25 लाख रुपए की हो जाएगी। इसके अलावा परिवहन भत्ता, बच्चों की शिक्षा का भत्ता में भी इजाफा होगा। वहीं सरकार का यह निर्णय जनवरी 2024 से लेकर जून 2024 तक के लिए लागू होगा।

पिछले साल अक्टूबर में भी हुआ था इजाफा (DA Hike)

इसके पहले पिछले साल अक्टूबर में सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ाकर 46% कर दिया था। अच्छी बता ये भी है कि बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता कर्मचारियों को 1 जनवरी, 2024 से प्रभावी होगा यानी उन्हें एरियर के साथ बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा। 4% महंगाई भत्ता 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशों के मुताबिक ही मिलेगा।

उज्ज्वला स्कीम की समय सीमा बढ़ाई

सरकार ने इसके अलावा उज्ज्वला स्कीम को भी एक साल के लिए बढ़ा दिया है। अब ये स्कीम 31 मार्च 2025 तक के लिए लागू रहेगी। उज्जवला स्कीम के तहत 12 LPG सिलेंडर 300 रुपये/ सिलेंडर के डिस्काउंट पर मिलते हैं। इसके करीब 10 करोड़ लाभार्थियों को फायदा होगा और सरकार इस पर 12,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment