Cycle Price In 1934 : 88 साल पहले महज सिर्फ 18 रुपये में मिलती थी साइकिल, देखें 1934 का ये वायरल हो रहा बिल

Cycle Price In 1934, Viral Video Cycle Price In 1934, Cycle Price, Bicycle Bill From 1934 Is Viral, Bicycle Bill From 1934 Is Viral Video, Cycle Price In 1934 in Hindi

Cycle Price In 1934 : 88 साल पहले महज सिर्फ 18 रुपये में मिलती थी साइकिल, देखें 1934 का ये वायरल हो रहा बिल
Source: Credit – Social Media

Cycle Price In 1934 : कई ऐसे लोग हैं जिन्हें पुरानी वस्तुओं को संभाले रखना अच्छा लगता है। वे मानते हैं कि इससे उनकी पुराने जमाने की यादें ताजा हो जाती है। जबकि कई लोग इसे एंटीक के तौर पर संभाल कर रखते हैं, क्योंकि कई बार ऐसी चीजें काफी महंगे दामों पर बिक जाती है। संभाल कर रखी जाने वाली चीजों में बर्तन, गाड़ियां और जेवरात तक शामिल है, यह उस दौर को महसूस कराते हैं। यही वजह है कि पुराने जमाने से जुड़ी चीजों को बेहद संभालकर संजोकर रखा गया है। ट्विटर पर सबसे ज्‍यादा वायरल हुआ ये साइकिल का बिल जिसे देखकर सभी लोग हैरान है। दरअसल, उस समय साइकिल की कीमत साल 1934 में महज 18 रुपये थी।

कीमत साफ नजर आ रही (Cycle Price In 1934)

इस वायरल बिल में साइकिल के दुकान का पता भी लिखा हुआ है और साथ में यह भी लिखा हुआ कि यह बिल किसके नाम पर काटा गया है। हालांकि यह नाम कुछ धुंधला जरूर हुआ है, लेकिन साइकिल की कीमत साफ-साफ नजर आ रही है। असल में यह एक कैश मेमो है जो उस जमाने की है। हैरानी की बात ये है कि इस बिल को किसी ने अभी तक संभाल कर रखा हुआ है। जो अब वायरल हुआ है।

साल 1934 का पुराना साइकिल बिल (Cycle Price In 1934)

एक समय था जब साइकिल हर घर की शान हुआ करती थी। उस समय साइकिल का क्रेज आज की लग्जरी कारों जैसा नहीं था। सुबह-शाम नहाना-धोना होता था। इससे पहले भी 10 गांवों में किसी के घर साइकिल आने पर शोर होता था। उन्हें एक अमीर आदमी माना जाता था। लेकिन लोगों की इच्छाएं बदलीं और चक्र भी। अब इसकी जगह बाइक ने ले ली है। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब यही साइकिल 18 रुपये में ही बिकती थी। अब साइकिल के दाम आसमान छू रहे हैं। इसकी कीमत हजारों में पहुंच गई है।

Related Articles