CSIR-CBRI Recruitment 2024: केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (CSIR-CBRI Recruitment 2024) ने टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर 10 जनवरी, 2024 से शुरू हो गई है और ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 07 फरवरी, 2024 है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को समय सीमा से पहले या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://cbri.res.in से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। (CSIR-CBRI Recruitment 2024)
आपको बता दें कि सीएसआईआर-सीबीआरआई में कुल 24 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को एक लाख रुपये से अधिक सैलरी मिलेगी। आइए जानते है ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया और क्या होनी चाहिए इसके लिए योग्यता….
CSIR-CBRI भर्ती के जरूरी योग्यता (CSIR-CBRI Recruitment 2024)
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 60% अंकों के साथ कम से कम 3 वर्ष की फुल टाइम संबंधित इंजीनियरिंग विषय में डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही संबंधित क्षेत्र/क्षेत्र दो साल के अनुभव का होना जरूरी है। या न्यूनतम 60% अंकों के साथ संबंधित इंजीनियरिंग फिल्ड में कम से कम दो साल का फुल टाइम डिप्लोमा और दो साल का अनुभव होना चाहिए।
उम्र सीमा (CSIR-CBRI Recruitment 2024)
सीएसआईआर-सीबीआरआई भर्ती 2024 के तहत दिए गए पद के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवार को पांच साल और दिव्यांगों को दस साल की छूट मिलेगी।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें |Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇