CRPF Recruitment: सरकारी नौकरी करते हुए देश की सेवा करने की तमन्ना रखने वालों के लिए खुशखबरी है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स ने अपने यहां स्टेनो समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। जिसमें चयनित होकर युवा देश की सेवा करने के साथ ही सुरक्षित नौकरी भी कर सकते हैं।
Also Read : MPPEB Jobs 2023: युवाओं के लिए खुशखबरी! मप्र में 2716 पदों पर निकली भर्ती, नोटिफिकेशन जारी
सीआरपीएफ में 1458 पदों के लिए वैकेंसी जारी की गई हैं। जिसमें सहायक उपनिरीक्षक ( स्टेनो) के लिए 143 पद जारी किए गए हैं। जिसमें से जनरल के लिए 58 व ईडब्लूएस के लिए 14, ओबीसी के लिए 39, एससी के लिए 21 व एसटी वर्ग के लिए 11 पद आरक्षित हैं।
इसके अलावा हेड कांस्टेबल (मिनिस्टीरियल) के 1315 पदों पर भर्ती की जा रही हैं। जिसमें जनरल 532, ईडब्लूएस 132, ओबीसी के 355 पद, एससी के 197 पद, एसटी के 99 पद आरक्षित हैं। स्टेनो के लिए जहां ग्रेड पे 29200-92300 तक होगी। तो वही हेड कांस्टेबल के लिए 25500-81100 होगी।
क्या होनी चाहिए योग्यता(CRPF Recruitment)
इन पदों के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। साथ ही टाइपिंग स्पीड की योग्यता भी मांगी गई है जिसकी जानकारी आप नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आवेदन की आखिरी तिथि 25 जनवरी
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, कंप्यूटर स्किल टेस्ट और मेडिकल वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा। आवेदन की आखिरी तिथि 25 जनवरी है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार 25 जनवरी 2023 से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।