▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
मंगलवार को ऋषि पंचमी के अवसर पर अलसुबह से पुण्य सलिला माँ ताप्ती के तट महिलाओं का तांता लग गया था। महिलाओं ने बड़ी संख्या में पहुँच कर ताप्ती नदी में स्नान किया। साथ ही 108 अघाड़े की दातुन कर अपनी गलतियों की क्षमा मांगकर गौरी शंकर भगवान और पंचम ऋषियों की पूजा अर्चना की। इसके साथ ही पंडित जी से पोथी सुनकर पुण्य लाभ अर्जित किया। इस अवसर पर ताप्ती नदी में पानी अधिक होने के कारण आपदा प्रबंधन टीम, झल्लार थाना के टीआई मनोज उइके के नेतृत्व में पुलिस टीम सुरक्षा की दृष्टि से ताप्ती तट पर लगातार गश्ती कर रही थी। महिलाओं को गहरे पानी में जाने से रोकने पुलिस का सख्त पहरा था ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो। याद रहे कि ऋषि पंचमी आज और कल दो दिन मनाई जा रही है। कल भी ताप्ती घाट पर जमकर भीड़ होगी।
ताप्ती सरोवर पर भी लगा हुजूम
उधर मुलताई स्थित सरोवर पर भी ऋषि पंचमी के मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंचीं। उन्होंने ताप्ती सरोवर में स्नान कर पूजा अर्चना की। नगर पालिका और प्रशासन को भी इसका अंदाजा पहले से था। इसके चलते एक दिन पहले ही अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने भ्रमण कर दुकानदारों से अपना अतिक्रमण हटाने का अनुरोध किया था ताकि ताप्ती सरोवर पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना उठाना पड़े।