Crops Export In Foreign: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के कृषि उत्पादों को विदेशों तक बेहतर बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कृषि निर्यात नीति तैयार की जा रही है। इसी उद्देश्य को लेकर कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में गुरूवार को कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण दिल्ली (एपीडा) के प्रतिनिधि अशोक बोरा, विदेश व्यापार विभाग नागपुर के संयुक्त महानिर्देशक के प्रतिनिधि प्रतीक गजभिये सहित जिले के कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों एवं एफपीओ संचालकों से विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में कृषि निर्यात नीति एग्री कल्चर पॉलिसी के तहत निर्यात योग्य कृषि उत्पाद अनुसार, क्लस्टर विकास हेतु ग्राम, विकासखंड, उत्पादन क्षेत्र का चयन, कृषकों/एफपीओ/एफपीसी का पंजीयन, कृषकों/एफपीओ/एफपीसी को एपीडा से जोड़ने, क्लस्टर में आवश्यक अधोसंरचना का विकास, कृषकों/एफपीओ/एफपीसी एवं अन्य स्टाक होल्डर्स के लिए निर्यात संबंधी आवश्यक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन, निर्यातकों को आकर्षित करने हेतु आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने, क्लस्टर में पैक हाउस, प्रोसेसिंग प्लांट्स आदि की स्थापना की सुविधाएं उपलब्ध कराने, कृषि की अत्याधुनिक तकनीकों के प्रयोग को बढ़ावा देने, पॉलिसी के क्रियान्वयन के संबंध में अन्य सभी आवश्यक कार्रवाई की जानकारी दी गई।
इसके साथ ही जिले में मक्के एवं आलू के उत्पादन क्षेत्र दुग्ध उत्पादन, खपत एवं मंडी विक्रय भंडारण की जानकारी दी गई। बैठक में एपीडा एवं विदेश व्यापार विभाग के अधिकारियों द्वारा निर्यात नीति हेतु फसल उत्पादन के पैरामीटर एवं पंजीयन संबंधी आवश्यक जानकारियां दी गई।
कलेक्टर श्री बैंस द्वारा मक्का, गेहूं, धान, गन्ना एवं आलू फसलों का निर्यात करने के लिए जिले में गठित एफपीओ द्वारा फसल संबंधित की जा रही गतिविधियों एवं फसल उत्पादन वेल्यू के आधार पर संबंधित विभाग द्वारा क्लस्टर तैयार करने एवं नए एफपीओ का चयन करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में उप संचालक कृषि आरजी रजक, महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार आर. डाबर, कृषि वैज्ञानिक आरडी बारपेटे, उपायुक्त सहकारिता केव्ही सोरते सहित अन्य विभागीय अधिकारी व एफपीओ संचालक उपस्थित रहे।