⇒ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
Crime Update : बैतूल जिले के झल्लार थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम केरपानी में सोमवार-मंगलवार की रात में एक किसान के घर पर अज्ञात बदमाशों ने डकैती डालने का प्रयास किया। रात में लोगों के जागने के बाद बदमाश मौके से भगाने लगे। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक केरपानी निवासी किसान संतोष सूर्यवंशी के घर रात 1 बजे 7 बदमाश आए। वह हथियार से उनके घर के सामने वाला लोहे का गेट तोड़ने की कोशिश कर थे। जिसकी आवाज से बच्चों की नींद खुल गई। उन्होंने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा कि कुछ लोग गेट तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
बच्चों के शोर मचाने पर भागे
इसके बाद बच्चों ने शोर मचाया और परिवार वालों को जगाया। शोर होने से बदमाश भागने लगे। बताया जाता है कि इनमें से ग्रामीणों ने दो लोगों को पकड़ लिया और झल्लार पुलिस को बुलवाकर उन्हें सौंप दिया है। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
यहाँ देखें सीसीटीवी फुटेज का वीडियो…
Read Also : Betul Crime News : पत्नी से हुआ विवाद तो बेटी को जमीन पर पटका, नतीजा- दर्दनाक मौत
Read Also : Ajab Gajab : OMG इस कारण पति को छोड़ मायके चली गई पत्नी
Read Also : MP News Today : एमपी में 254 नए खाद बिक्री केंद्र, भर्ती की आयु सीमा बढ़ी
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com