Crime News Today : लगता नहीं कि जिले में बदमाशों को जरा भी कोई डर है। हाल ही में तीन बदमाशों द्वारा बेखौफ होकर चाकू से कई लोगों पर हमला किए जाने का मामला सामने आया था। अब दिनदहाड़े 2 स्कूली छात्राओं के अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया है। शुक्र है कि छात्राओं ने सतर्कता दिखाई और वे चलती बाइक से कूद गईं। मामला बैतूल बाजार थाना क्षेत्र का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम सोहागपुर की दो छात्राएं बैतूल बाजार स्थित कन्या शाला में कक्षा 12 वीं में पढ़ती हैं। शुक्रवार सुबह 11 बजे वे भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे से स्कूल आ रही थीं। इसी बीच एक बाइक सवार उनके पास पहुंचा और बाइक से स्कूल तक छोड़ देने की बात कही।
छात्राओं पर डाला नशीला पदार्थ
बताया जाता है कि बाइक पर बैठते ही बाइक सवार बदमाश ने उन पर कोई नशीला पाउडर डाल दिया। इससे छात्राएं बेहोश होने लगी। इसके साथ ही उन्होंने खतरा महसूस किया कि उन्हें स्कूल के बजाय कहीं और ले जाया जा सकता है।
चलती बाइक से कूदी छात्राएं
इस बात का भान होते ही छात्राओं ने बाइक सवार से बाइक रोकने का कहा। इसके बावजूद उसने बाइक नहीं रोकी। इसके बाद दोनों छात्राएं चलती बाइक से कूद गईं। इससे दोनों को चोटें भी आई हैं। उधर बाइक सवार मौके से भाग खड़ा हुआ।
एंबुलेंस ने किया प्राथमिक उपचार
इसी दौरान वहां से गुजर रही एफआरएचएस इंडिया की एंबुलेंस ने रूककर छात्राओं की ड्रेसिंग और प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद एंबुलेंस से उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल में घायल छात्राओं का इलाज किया जा रहा है।
नशे के पाउडर जैसी कोई बात नहीं : एसपी
इस सम्बन्ध में एसपी निश्चल झारिया का कहना है कि मेरी स्वयं उन बच्चियों से बात हुई है। इस विषय में उनका स्पष्ट कहना है कि इस प्रकार नशे के पाउडर संबंधित कोई बात नहीं हुई है। प्रकरण में गहन छानबीन जारी है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
Read Also : MP IMD Alert : एमपी के 14 जिलों में अगले कुछ घंटों में होगी बारिश
Read Also : DA-DR : केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों की बल्ले-बल्ले, बढ़ा डीए और डीआर
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com