Crime News : मोहदा क्षेत्र में 35 वर्षीय महिला और मुलताई क्षेत्र में बुजुर्ग की हत्या

Crime News : मोहदा क्षेत्र में 35 वर्षीय महिला और मुलताई क्षेत्र में बुजुर्ग की हत्या

Crime News : बैतूल। जिले के मोहदा थाना क्षेत्र में एक 35 वर्षीय महिला और मुलताई थाना क्षेत्र में 56 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या के मामले सामने आए हैं। दोनों ही हत्या जादू-टोना के संदेह को लेकर की गई। पुलिस ने विवेचना के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस विभाग द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि 20 सितंबर की रात्रि में थाना मोहदा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के वनग्राम बेहड़ा के जंगल में एक महिला का खून से सना शव पड़ा हुआ है। जिसकी किसी ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही थाना मोहदा पुलिस मौके पर पहुंची। मृतिका का शव सागौन वृक्षारोपण माचना बर्रा के जंगल बेहड़ा में पड़ा मिला।

ग्रामवासियों ने की शिनाख्त

थाना प्रभारी मोहदा नेपाल सिंह ठाकुर द्वारा घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों से पूछताछ करने पर मृतका की पहचान वन ग्राम बेहड़ा निवासी सावित्री, पति लक्ष्मण चौहान, उम्र 35 वर्ष के रूप में की गई। मृतिका के पति लक्ष्मण चौहान की रिपोर्ट पर थाना मोहदा में अपराध क्रमांक 147/2024, धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।

आला अफसरों ने किया मुआयना

महिला संबंधी जघन्य अपराध होने के कारण थाना प्रभारी ने घटनास्थल को सुरक्षित किया और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल झारिया ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भैंसदेही और एफएसएल टीम को तत्काल घटनास्थल पहुंचकर सूक्ष्मता से निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

धारदार हथियार के पाए गए घाव

प्रभारी सीन ऑफ क्राइम, निरीक्षक आबिद अंसारी, और उनकी टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। मृतिका के गाल, गर्दन, और सीने पर धारदार हथियार के 4-5 गहरे घाव पाए गए। वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन के लिए विधिवत फोटोग्राफी कराई गई। विवेचना के दौरान फरियादी और आस-पास के लोगों से पूछताछ की गई।

जादू-टोना करने का था संदेह

जानकारी मिली कि मृतिका का पूर्व में गांव के ही प्रीतम बैठेकर से विवाद हुआ था। इस संदेह के आधार पर प्रीतम बैठेकर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। संदेही प्रीतम बैठेकर पिता रतन बैठेकर, उम्र 28 वर्ष, निवासी बेहड़ा ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसे शक था कि सावित्री उस पर जादू टोना करती थी। इसी शक के चलते उसने बकरी चराते समय कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और खून से सने कपड़े बरामद किए गए।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी मोहदा उप निरीक्षक नेपाल सिंह ठाकुर, प्रभारी एफएसएल निरीक्षक आबिद अंसारी, एएसआई राज पहाड़े, प्रधान आरक्षक विनायक, गायत्री, आरक्षक रमेश, रेशम, प्रवेश, शंभू, देवलाल, प्रधान आरक्षक सुभाष माकोड़े और अशोक पांडे की विशेष भूमिका रही।

जादू-टोना के संदेह में मारपीट, इलाज के दौरान मौत

उधर मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम मोरण्ड निवासी रिंगू पिता लटकन धुर्वे (उम्र 56 वर्ष) 4 सितंबर को अपने गांव के हाट बाजार गए थे। अस्पताल के पास पड़ोस में रहने वाले करन पिता सकरू कवड़े ने रिंगू पर जादू-टोना की शंका और पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौच करते हुए सिर पर मुक्कों से हमला किया। हमले के कारण रिंगू धुर्वे मौके पर बेहोश हो गए।

आठनेर अस्पताल लेकर गया बेटा

घटना की जानकारी मिलने पर उनके पुत्र श्यामराव धुर्वे उन्हें घर लेकर गए और बाद में आठनेर अस्पताल व जिला चिकित्सालय बैतूल में इलाज के लिए ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर रिंगू को हमीदिया अस्पताल भोपाल रेफर किया गया।

फरियादी श्यामराव (उम्र 30 वर्ष) की रिपोर्ट पर थाना मुलताई में अपराध दर्ज किया गया। इलाज के दौरान रिंगू की सिर में गंभीर चोटों के कारण 11 सितंबर को मृत्यु हो गई। भोपाल से प्राप्त मर्ग डायरी और पीएम रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण में हत्या से संबंधित धारा जोड़ी गई।

आरोपी को भेजा गया जेल

आरोपी करन पिता सकरू कवडे (उम्र 24 वर्ष) को 20 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेजा गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी मुलताई राजेश सातनकर, उप निरीक्षक बसंत अहके (चौकी प्रभारी मासोद), एएसआई राजेश मालवीय, प्रधान आरक्षक रामकृष्ण सिलारे, हाकम इवने, आरक्षक शिवराम परते, मेहमान कवरेती और गोपाल परमार की सराहनीय भूमिका रही।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment