Cricket Viral Video:इस लड़की की बल्लेबाजी देख क्रिकेट के भगवान भी हो गए फैन, रेत की पिच पर ऐसे खूब लगाए चौके-छक्के

 Cricket Viral Video:इस लड़की की बल्लेबाजी देख क्रिकेट के भगवान भी हो गए फैन, रेत की पिच पर ऐसे खूब लगाए चौके-छक्के
Cricket Viral Video: भारत में क्रिकेट का क्रेज दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। यहां पर छोटे-छोटे बच्चे गली क्रिकेट खेल कर फेमस हो जाते हैं। कई बच्चे इस तरह क्रिकेट खेलते हैं कि बड़े-बड़े क्रिकेटर भी उनके फैन हो जाते हैं। जी हां राजस्थान के बाड़मेर की एक 15 साल की लड़की जिसका नाम मूमल है, जो कमाल का क्रिकेट खेलती है। सचिन तेंदुलकर से लेकर केंद्रीय मंत्री भी उनके फैन बन गए हैं। सचिन तेंदुलकर और केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने अपने twitter हैंडल पर वीडियो को शेयर किया है।

सचिन तेंदुलकर ने शेयर किया वीडियो (Cricket Viral Video)

सचिन तेंदुलकर ने ट्विट करते हुए ये जाहिर कर दिया कि वह लड़की के खेल के दीवाने हो गए हैं। क्रिकेटर ने ट्वीट कर लिखा, “कल ही तो ऑक्शन हुआ…और आज मैच भी शुरू? क्या बात है, वाकई आपकी शानदार बल्लेबाजी को खूब एन्जॉय किया”

केंद्रीय मंत्री ने भी वीडियो किया शेयर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो जब केंद्रीय मंत्री और जैसलमेर के सांसद कैलाश चौधरी ने देखा तो वे खुद भी इसे शेयर करने से रोक नहीं पाए। उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए कहा, “वहीं लोग खामोश होते हैं अक्सर, जिनके हुनर बोलते हैं… केवल अवसर की जरूरत है, बाकी ग्रामीण अंचल से आती ये लड़की भी क्रिकेट में अपना दमखम आजमाने के लिए तैयार हैं।”

आठवीं की छात्रा है मूमल

लोकमत की खबर के अनुसार मूमल जिले के शिव उपखंड क्षेत्र के कानासर गांव के रहने वाले मूमल आठवीं कक्षा में पढ़ती है। वह 15 साल की है और उसे पढ़ाई के साथ क्रिकेट खेलना पसंद है। रेत की पिच पर ही वह ऐसे चौके -छक्के मारती है, जैसे वह किसी अच्छे मैदान में क्रिकेट खेल रही हो।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News