Cricket Viral Video: भारत में क्रिकेट का क्रेज दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। यहां पर छोटे-छोटे बच्चे गली क्रिकेट खेल कर फेमस हो जाते हैं। कई बच्चे इस तरह क्रिकेट खेलते हैं कि बड़े-बड़े क्रिकेटर भी उनके फैन हो जाते हैं। जी हां राजस्थान के बाड़मेर की एक 15 साल की लड़की जिसका नाम मूमल है, जो कमाल का क्रिकेट खेलती है। सचिन तेंदुलकर से लेकर केंद्रीय मंत्री भी उनके फैन बन गए हैं। सचिन तेंदुलकर और केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने अपने twitter हैंडल पर वीडियो को शेयर किया है।
सचिन तेंदुलकर ने शेयर किया वीडियो (Cricket Viral Video)
सचिन तेंदुलकर ने ट्विट करते हुए ये जाहिर कर दिया कि वह लड़की के खेल के दीवाने हो गए हैं। क्रिकेटर ने ट्वीट कर लिखा, “कल ही तो ऑक्शन हुआ…और आज मैच भी शुरू? क्या बात है, वाकई आपकी शानदार बल्लेबाजी को खूब एन्जॉय किया”
Kal hi toh auction hua.. aur aaj match bhi shuru? Kya baat hai. Really enjoyed your batting. 🏏👧🏼#CricketTwitter #WPL @wplt20
(Via Whatsapp) pic.twitter.com/pxWcj1I6t6
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 14, 2023
केंद्रीय मंत्री ने भी वीडियो किया शेयर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो जब केंद्रीय मंत्री और जैसलमेर के सांसद कैलाश चौधरी ने देखा तो वे खुद भी इसे शेयर करने से रोक नहीं पाए। उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए कहा, “वहीं लोग खामोश होते हैं अक्सर, जिनके हुनर बोलते हैं… केवल अवसर की जरूरत है, बाकी ग्रामीण अंचल से आती ये लड़की भी क्रिकेट में अपना दमखम आजमाने के लिए तैयार हैं।”
- Also Read: Today Viral Videos: 400 फीट ऊंचे उफनते झरने पर महिला ने दिखाए ऐसे करतब, सांसे अटका देगा यह वीडियो
वहीं लोग खामोश होते हैं अक्सर, जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं!
केवल अवसर की जरूरत है, बाकी ग्रामीण अंचल से आती ये लड़की भी क्रिकेट में अपना दमखम आजमाने के लिए तैयार हैं। pic.twitter.com/gqHwiNPlf2
— Kailash Choudhary (@KailashBaytu) February 13, 2023
आठवीं की छात्रा है मूमल
लोकमत की खबर के अनुसार मूमल जिले के शिव उपखंड क्षेत्र के कानासर गांव के रहने वाले मूमल आठवीं कक्षा में पढ़ती है। वह 15 साल की है और उसे पढ़ाई के साथ क्रिकेट खेलना पसंद है। रेत की पिच पर ही वह ऐसे चौके -छक्के मारती है, जैसे वह किसी अच्छे मैदान में क्रिकेट खेल रही हो।