Crassula Plant : ‘पैसों के चुंबक’ के नाम से मशहूर यह पौधा लगाते ही खत्‍म हो जाती है पैसों की तंंगी, मनी प्‍लांट से भी तेज है इसका असर

Crassula Plant : वास्तु शास्त्र घर में नकारात्मक ऊर्जा का नाश कर सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ाने का काम करता है। वास्तु में कई ऐसे पौधे बताए गए हैं, जिन्हें घर में लगाने से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति पर प्रभाव पड़ता है. अक्सर लोगों को मनी प्लांट लगाते देखा है। या फिर मनी प्लांट लगाने के नियमों के बारे में बात करे सुना होगा। लेकिन वास्तु के अनुसार क्रासुला प्लांट मनी प्लांट से भी ज्यादा तेज असर दिखाता है। आइए जानते हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार क्रासुला के फायदे और सही दिशा के बारे में।

Also Read: Salman Khan Marriage : सलमान खान करेंगे करिश्मा कपूर के साथ शादी, दूसरी बार सात फेरे लेंगी एक्ट्रेस? खबर सामने आते सोशल मीडिया पर मचा तहलका

वास्तु शास्त्र में क्रासुला का पौधा बहुत शुभ माना गया है। ये पौधा बेहद लाभकारी सिद्ध होता है। ऐसा माना जाता है कि इसे घर में लगाने से व्यक्ति की आर्थिक समस्याएं खत्म हो जाती हैं। साथ ही, धन के नए रास्तु खुलते हैं. व्यक्ति के हाथ में धन ही धन होता है। वास्तु के अनुसार इसे धन के पौधे के नाम से भी जाना जाता है. लेकिन इसे सही दिशा में लगाना जरूरी है।

Also Read: Papa ki Pari Ka Video: इंसान करे तो क्या करे? जाए कहां इन पापा की पारियों से… जब पेट्रोल भराने आई युवती ने किया ऐसा काम, फनी कॉमेंट से गुलजार हो गया सोशल मीडिया

फेंगशुई में भी क्रासुला का पौधा बहुत लाभकारी माना गया है। इसे घर में लगाने से जहां धन का आकर्षण बढ़ात है। वहीं, सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. अगर आपके पास पैसा है, लेकिन पैसा टिकता नहीं है, तो भी क्रासुला का पौधा लगा सकते हैं. जल्द ही लाभ होगा।

Also Read: Yamaha Electric Scooter: हीरो, ओला, टीवीएस नहीं! इस कंपनी की इलेक्ट्रिक स्‍कूटर है बेस्‍ट, देखें कीमत और धाकड़ फीचर्स

Plant Tips For Money: मनी प्लांट से भी ज्यादा चमत्कारी है ये पौधा, चुंबक की  तरह खींच लाएगा धन | money plant tips keep this crassula plant in right  direction for good

Also Read: Jio New 395 Plan: अब मात्र 395 में 84 दिन बेरोकटोक करें बातें, इंटरनेट और OTT का भी ले सकेंगे मजा, देखें पूरी डिटेल

क्रासुला के पौधे को इंग्लिश में मनी ट्री के नाम से भी जाना जाता है. साथ ही, इसे फ्रेंडशिप ट्री, लकी प्लांट, जेड प्लांट और मनी प्लांट के नाम से भी जानते हैं. वहीं, इसे कुबेराशी प्लांट और पैसों का चुंबक भी कहा जाता है। इसके नाम से ही इसकी खासियत का पता लग जाता है. देखने में ये पौधा बहुत छोटा होता है। पत्तियां छोटी और फैलावदार होती हैं।

Also Read: Sarkari Naukri 2022 : MP में 12वीं पास युवतियों और महिलाओं के लिए निकली बंपर वैकेंसी, इन पदों को भर रही सरकार, देखें पूरी जानकारी

वास्तु शास्त्र के अनुसार क्रासुला के पौधे को प्रवेश द्वार के दाहिनी तरफ रखें। जहां सूर्य की रोशन इसके ऊपर पड़े. बता दें कि इस पौधे को ज्यादा देखभाल की आवश्यकता नहीं होती।  हफ्ते में 2-3 बार पानी देना ही काफी होता है।

Good Luck Plant: चुंबक की तरह पैसा खींचकर ले आता है ये पौधा, सही दिशा में  लगाएंगे तो करोड़पति बनते देर नहीं लगेगी| Zee Business Hindi

Also Read: Radha Rani Bhajan : आज की शुरुआत करें राधा रानी की भक्ति से, सुनें मीठी और सुरीली आवाज में ये मधुर प्रेम भजन

क्रासुला का पौधा घर में से नकारात्मक ऊर्जा का नाश करता है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ाता है. क्रासुला का पौधा व्यक्ति के आर्थिक समस्याओं को खत्न कर पैसों की बरसात कर देता है. इससे धन आगमन के नए रास्ते खुलते हैं।

Also Read: nasta recipe in hindi: 5 मिनट में बनाइए गेहूं के आटे का इतना टेस्टी नाश्ता कि मेहमान पूछेंगे कैसे बनाया ? Breakfast Recipe

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News