Covid Vaccine Side Effect: कोविड-19 के समय भारत समेत दुनिया भर में कोरोना को रोकने के लिए वैक्सीन लगाई गई थी। लेकिन इस ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोविड वैक्सीन के रेयर ऑफ रेयरेस्ट साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। यह बात खुद इस वैक्सीन को बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) ने यूके हाईकोर्ट में स्वीकार की है।
कंपनी ने बताया है कि उसकी कोविड-19 वैक्सीन से थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (TTS) जैसी खतरनाक और दुर्लभ बीमारी हो सकती है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या कोविड वैक्सीन लगवाने के बाद आपको भी इस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तो आइए जानते है टीटीएस क्या है और इसके क्या लक्षण है।
टीटीएस क्या है? (Covid Vaccine Side Effect)
टीटीएस में ब्लड वेसल्स में थक्का जम जाता है और प्लेटलेट काउंट कम हो जाती है। हालांकि, यह बहुत कम मामलों में होता है। एंटी कोरोना वायरस वैक्सीन ने लोगों की जान बचाई है, लेकिन कम मामलों में दिमाग या अन्य ब्लड वेसल्स में थक्का जम जाता है।
थ्रोम्बोसाइटोपेनिया के लक्षण (Covid Vaccine Side Effect)
- हार्ट अटैक के लक्षण
- नाक, मसूड़ों या महिलाओं में पीरियड के दौरान ज्यादा खून आना
- यूरीन में ब्लड आना
- स्किन पर बैंगनी-लाल रंग के दाने होना, जिसे पेटीचिया भी कहते हैं
क्या है पूरा मामला (Covid Vaccine Side Effect)
एस्ट्राजेनेका कंपनी को क्लास-एक्शन केस का सामना करना पड़ रहा है, जिसे जेमी स्कॉट नाम के शख्स ने दायर किया है। उनका आरोप है कि अप्रैल 2021 में ऑक्सफोर्ड के साथ मिलकर बनाई गई एस्ट्राजेनेका वैक्सीन लगाने के बाद उनका ब्रेन डैमेज हो गया था। उनके अलावा कई फैमिली ने भी इस तरह की शिकायत कोर्ट से की थी, कि उन्हें इस वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स का सामना करना पड़ा है। अब वे मुआवजे की मांग कर रहे हैं। कंपनी ने भी माना है कि उनकी वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स हो रहे हैं।
ब्रिटेन में नहीं दी जा रही है वैक्सीन (Covid Vaccine Side Effect)
सुरक्षा के कारण ब्रिटेन में अब एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन नहीं दी जा रही है। पिछले साल डब्ल्यूएचओ ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि उन लोगों में टीटीएस का असर दिखा जिन्हें एंटी कोरोना वायरस वैक्सीन लगाई गई थी।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇