chunav update : नगरीय निकाय चुनावों की मतगणना की तारीख बदली, अब 18 को होने वाली काउंटिंग 20 को होगी

Counting date change : मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय चुनाव (urban body elections) के द्वितीय चरण की मतगणना (second round of counting) की तिथि में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है। आगामी 13 जुलाई को होने वाली वोटिंग की मतगणना अब दो दिन बाद होगी। पूर्व में 13 जुलाई को होने वाले मतदान की मतगणना 18 जुलाई को किया जाना तय किया गया था। लेकिन, राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए होने वाली वोटिंग के मद्देनजर कांग्रेस और भाजपा ने तिथि परिवर्तन का आग्रह किया था।

इसी के चलते आयोग ने इस तिथि में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है। अब 18 जुलाई को होने वाली मतगणना 20 जुलाई को होगी। नगरीय निकाय चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 6 जुलाई को हुई है। उसकी मतगणना तिथि में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। प्रथम चरण की वोटिंग की मतगणना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 17 जुलाई को ही होगी।

यह भी पढ़ें… Kitna huaa matdan : संयुक्त कलेक्टर की समझाइश के बाद पोहर के ग्रामीणों  ने डाले वोट, जिले में 79.62 प्रतिशत मतदान 

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने राज्य निर्वाचन आयुक्त (state election commissioner) बसंत प्रताप सिंह से मुलाकात की थी। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने जानकारी दी थी कि 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए भोपाल में मतदान होना है। ऐसे में सभी सांसद, विधायक भोपाल में मौजूद रहेंगे। इन हालातों को देखते हुए 18 जुलाई को होने वाली मतगणना की तिथि 2 दिन बाद तय की जाएं।

यह भी पढ़ें… Election : नगरीय निकायों में 75 हजार से 8.75 लाख रुपये तक चुनावी खर्च कर सकेंगे पार्षद प्रत्याशी, पहली बार होगा हिसाब-किताब

इसके बाद कांग्रेस के भी प्रतिनिधि मंडल ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात करके मतगणना तारीख में बदलाव का आग्रह किया था। इन अनुरोधों को आयोग ने मंजूर कर लिया है। वैसे 13 जुलाई को गुरू पूर्णिमा है। इसके चलते मतदान की तारीख बदलने का भी आग्रह किया गया था। हालांकि इसके लिए आयोग तैयार नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें… Urban body election: यहां देखें प्रदेश के किस नगरीय निकाय में कब होंगे चुनाव, एमपी में 6 और 13 जुलाई को होगा मतदान, मतगणना 17 और 18 को; राज्य चुनाव आयुक्त ने किया ऐलान

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment