Counting date change : मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय चुनाव (urban body elections) के द्वितीय चरण की मतगणना (second round of counting) की तिथि में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है। आगामी 13 जुलाई को होने वाली वोटिंग की मतगणना अब दो दिन बाद होगी। पूर्व में 13 जुलाई को होने वाले मतदान की मतगणना 18 जुलाई को किया जाना तय किया गया था। लेकिन, राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए होने वाली वोटिंग के मद्देनजर कांग्रेस और भाजपा ने तिथि परिवर्तन का आग्रह किया था।
इसी के चलते आयोग ने इस तिथि में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है। अब 18 जुलाई को होने वाली मतगणना 20 जुलाई को होगी। नगरीय निकाय चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 6 जुलाई को हुई है। उसकी मतगणना तिथि में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। प्रथम चरण की वोटिंग की मतगणना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 17 जुलाई को ही होगी।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने राज्य निर्वाचन आयुक्त (state election commissioner) बसंत प्रताप सिंह से मुलाकात की थी। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने जानकारी दी थी कि 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए भोपाल में मतदान होना है। ऐसे में सभी सांसद, विधायक भोपाल में मौजूद रहेंगे। इन हालातों को देखते हुए 18 जुलाई को होने वाली मतगणना की तिथि 2 दिन बाद तय की जाएं।
इसके बाद कांग्रेस के भी प्रतिनिधि मंडल ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात करके मतगणना तारीख में बदलाव का आग्रह किया था। इन अनुरोधों को आयोग ने मंजूर कर लिया है। वैसे 13 जुलाई को गुरू पूर्णिमा है। इसके चलते मतदान की तारीख बदलने का भी आग्रह किया गया था। हालांकि इसके लिए आयोग तैयार नहीं हुआ।